कोरबा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्रांच लक्ष्मण वन कोरबा में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता आशमती ने की। जिला सचिव पवन कुमार वर्मा ने कहा कि सीपीआई के सिद्धांत को जन-जन तक पहुंचना है। वन नेशन वन एजुकेशन शिक्षा, चिकित्सा की सामान्यता हो। 
आज सत्ता में बैठे लोग चुनाव के समय तरह-तरह के लुभाने वादे करते हैं एवं कपड़ा पैसा बाटते हैं। इस तरह के लोगों से सावधान रहना है और सोचीए इतना पैसा उनके पास कहां से आता है। राम मूर्ति दुबे ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस दोनों ने कोरबा की जनता को छला है चाहे वो भू विस्थापित हो या प्रदूषण, जमीन का पत्ता, रेल सुविधा, सरकारी अस्पताल की बदहाली, इएसआई हॉस्पिटल में पर्याप्त सुविधा न होना इन सब की जिम्मेदार यही लोग हैं। बैठक में निर्णय हुआ कि 20 सितंबर दिन बुधवार शाम 7 बजे लक्ष्मण वन ब्रांच एवं महिला फेडरेशन का सम्मेलन होगा। बैठक में फुल बाई, लक्ष्मी बाई, कामिनी कश्यप, संगीता, संतोषी, कुमारी यादव, सुनीता यादव, वृंदा यादव, रुक्मणी, भगवती श्रीवास, रामशिला यादव, भानमति श्रीवास, मीना यादव, कुंती यादव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *