कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के दिशा निर्देश पर बैंकों की सुरक्षा और यहां आने वाले उपभोक्ताओं के संबंध में थाना व चौकी प्रभारियों के द्वारा बैंक प्रबंधकों की सजग कोरबा के तहत बैठक ली गई।
नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविंद्र मीणा के नेतृत्व में थाना प्रभारी दर्री निरीक्षण रूपक शर्मा के साथ दर्री अनुभाग में संचालित बैंक अधिकारियों की बैठक कर बैंकों व एटीएम की सुरक्षा संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सीएसपी ने पिछले दिनों बैंकों में पुलिस द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में मिली खामियों का जिक्र करते हुए सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान बैंक प्रबंधकों की ओर से सुझाव भी दिए गए, जिस पर पुलिस अधिकारियों द्वारा आगामी दिनों में निर्णय लेने की बात कही गई।
प्रबंधकों से कहा गया कि वे बैंक के अंदर प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्तियों की संपूर्ण जानकारी रखें, बैंक के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चालू स्थिति में हों, बैंक के सुरक्षा गार्ड का नियमित रूप से चरित्र सत्यापन हो, गार्ड के आम्र्स चालू स्थिति में हों,  बैंक के खुलने और बंद होने का निर्धारित समय हो, बैंक का सायरन चालू अवस्था में हो, बिना गार्ड वाले एटीएम को रात्रि में बंद रखने, सीसीटीवी कैमरा के रिकार्डर को सुरक्षित स्थान पर रखने, बैंक अधिकारियों के पास निकटतम थाना/पुलिस कंट्रोल रूम/आपातकालीन नंबर मौजूद होने तथा बैंक पटल में भी लिखने, बैंक में संधारित चेकिंग रजिस्टर में नियमित प्रविष्टि दर्ज करने, बैंक में प्रवेश करने वाले व्यक्ति चेहरा ढककर/हेलमेट पहनकर अथवा स्कार्फ पहनकर ना आएं, इस पर विशेष ध्यान देनें और आवश्यक रूप से बैंक के बाहर इस संबंध में नोटिस चस्पा करने, रकम लाने-ले जाने की सूचना देने, रात्रि में बैंक परिसर के चारों ओर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने के साथ ही यदि कोई बैंक में संदिग्ध व्यक्ति दिखे और अप्रिय घटना होने पर तुरंत अपने नजदीकी थाना को सूचना देने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *