बेमेतरा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नांदघाट के निकट ग्राम बदनारा के निवासियों ने संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारे से मुलाकात कर गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलवाने की गुहार लगाई है. ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधा आसानी से मिल सके. ग्राम बदनारा आसपास के 10 से 15 गांव का केंद्र है. लोग स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए फिलाहल ग्राम बदनारा के उपस्वास्थ्य केंद्र पर आश्रित हैं. रविवार को ग्राम बदनारा के युवा नेता रामविलास साहू ने संसदीय सचिव और नवागढ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के मुलाकात कर गांव में प्राथमिक स्वास्थय केंद्र खोलने की मांग की है.

demanded for open Primary Health Center
संसदीय सचिव को सौंपा ज्ञापन

संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारे को सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम बदनारा के आसपास के ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बदनारा अस्पताल पर ही निर्भर हैं. गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र है. जहां बीते 10 माहीने में 200 प्रसव कराए गए हैं. एक प्राथमिक स्वास्थय केंद्र के निर्धारित लक्ष्य से भी अधिक है.

क्षेत्र के युवा नेता रामविलास साहू ने बताया कि ग्राम बदनारा में उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित है. अस्पताल में आए दिन भीड़ देखी जा रही है, महिलाओं और बुजुर्गों की भीड़ रहती है. इसके मद्देनजर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आवश्यकता महसूस की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *