कोरबा । श्री सत्येंद्र कुमार साहू, जिला एवं सत्रा न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा नेशनल लोक अदालत दिनांक 09 मार्च 2024 को अधिक से अधिक मोटर दुर्घटना दावा/क्लेम संबंधी राजीनामा योग्य प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत में समझौते के माध्यम से निराकरण किये जाने हेतु जिले के समस्त बीमा कंपनी के शाखा प्रबंधक एवं अधिवक्ताओं की बैठक ली गई। उक्त बैठक में जिला न्यायाधीश के द्वारा बीमा कंपनियों के पदाधिकारियों एवं क्लेमेंट अधिवक्ताओं से बीमा प्रकरणों के निराकरण में भरपूर सहयोग प्रदान किए जाने को कहा गया। उक्त बैठक में श्रीमती शारदा नामदेव, ओरिएंटल इंश्यू. कंपनी, श्री के.के. साहू यूनाईटेड इंडिया इंश्यू. कंपनी, श्री आर.एन. राठौर, श्री एस.के. मोदी, श्री सी.बी. राठौर, श्रीमती सुमन तिवारी, श्री महेंद्र अग्रवाल, श्री लवलेश शुक्ला, श्री ओम प्रकाश जोशी, श्रीमती शिव कंवर, श्री राजेश्वर दीवान, श्री रोशन लाल, श्री अखिलेश साहू, श्री राकेश दुबे, श्री तुलसी विश्वकर्मा, कुमारी  कृष्णा सूर्यवंशी, श्री करम प्रजापति, एवं श्री वरूण कुमार राही अन्य पदाधिकारीगण एवं अधिवक्तागण उपस्थित हुये।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा अवगत कराया गया कि जो भी पक्षकार राजीनामा के माध्यम से अपने लंबित प्रकरणों को लोक अदालत के माध्यम से निराकरण कराना चाहते है वे पक्षकार अपने प्रकरण को संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर नेशनल  लोक अदालत में रखे जाने हेतु निवेदन कर सकते है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा बताया गया है कि न्यायालय में प्रस्तुत होने वाले मामले जिनमें कोर्ट फीस चस्पा है उन प्रकरणों में लोक अदालत के माध्यम से निराकरण होता है उक्त प्रकरणों में कोर्ट फीस वापसी का प्रावधान है, साथ ही लोक अदालत में निराकरण होने वाले प्रकरणों में किसी भी न्यायालय में अपील स्वीकार्य नहीं होती। नेशनल लोक अदालत के बैंक, विद्युत, दूरसंचार, नगर पालिक निगम कोरबा के प्रीलिटिगेशन के प्रकरण हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा में हेल्प डेस्क का निर्माण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *