बिलासपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा के बुकना गांव में हुए पुजारी की हत्या के विरोध में बिलासपुर के एक समुदाय विशेष के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. पुराना बस स्टैंड चौक पर राजस्थान सरकार और वहां की पुलिस, ममता बनर्जी, छत्तीसगढ़ सरकार के विरोध में पुतला दहन किया गया. शहर के प्रमुख व्यक्तियों और संगठनों ने इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

Effigy burning in bilaspur
पुजारी हत्याकांड का विरोध

राजस्थान के केलोरी गांव में पुजारी बाबूलाल वैष्णव को पालघर साधु हत्याकांड जैसे पेट्रोल छिड़ककर गांव के ही दबंग परिवार के कुछ लोगों ने जिंदा जला दिया.इस घटनाा के विरोध में आए संगठनों ने कहा कि राजस्थान सरकार की अकर्मण्यता और मौन सहमति का विरोध हम सभी मिलकर कर रहे हैं. उन्होंने पुतला दहन करते हुए चेतावनी दी कि जिस तरह से समुदाय विशेष के लोगों की हत्या और दुर्दशा की जा रही है, इस पर रोक लगाना आवश्यक है.अगर इस तरह की घटना दोबारा होती है तो इसकी उग्र विरोध किया जाएगा.

इस दौरान विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में समीर शुक्ला, राजीव शर्मा, विपुल शर्मा,सरदार करण सिंह, राजीव शर्मा, दाऊ शुक्ला, दीपक सिंह, मुकेश सिंह परिहार, रवि ताम्रकार, रूपेश शुक्ला, आदित्य कछवाहा, आकाश कछवाहा, रूपेश शुक्ला, सोनू वाल्मीकि, रोहन गोयल, यश अग्रवाल, अमित तिवारी, जय प्रकाश मैत्री, हरिशंकर तिवारी, बिट्टू सिंह, चिंटू वर्मा, प्रशांत सिंह, अमन सिंह, राजीव दीक्षित, अभिषेक चौबे, शैलेन्द्र गौतम, अशोक शर्मा, प्रेम मानिकपुरी, धीरज सिंह ठाकुर, अरुणिमा मिश्रा, पूजा गुप्ता, भव्या शुक्ला, उषा आफ़्ले, गौरी गुप्ता, दीक्षा तिवारी, शारदा सिंह व अन्य सभी की उपस्थिति रही.

यह है पूरा मामला

करौली जिले के सपोटरा के बुकना गांव में स्थित राधा गोपाल मंदिर है, इसी मंदिर में पुजारी बाबूलाल वैष्णव पूजा-पाठ किया करते थे. जिस जमीन पर मंदिर बना हुआ था उसी के एक हिस्से में पुजारी घर बनवाना चाहते थे. इसी दिशा में वे जमीन समतल करवा रहे थे और जल्द ही मकान का काम शुरू करने वाले थे. ये बात गांव के कुछ दबंगों चुभ गई. कुछ दिन पूर्व 20-25 लोग पुजारी को धमकाने आए थे और उन्हें धमकी दी थी कि अगर मकान बनवाया तो अच्छा नहीं होगा.

इसके बाद पुजारी बाबूलाल वैष्णव इस मामले को पंचायत में ले गए. पंचायत ने पुजारी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए दबंगों को पाबंद किया कि वे पुजारी को परेशान न करें. पंचायत में हुई फजीहत के बाद दबंगों ने पुजारी से बदला लेने का मन बना लिया. इसके बाद 7 अक्टूबर को दबंगों ने पुजारी पर पेट्रोल छिड़ककर उन्हें जिंदा जला दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *