कोरबा। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के मार्गदर्शन में बाल सुरक्षा सप्ताह समस्त थाना व चौकियों में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत थाना व चौकी प्रभारी द्वारा क्षेत्र के स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों को आमंत्रित कर उन्हें पुलिस द्वारा किए जाने वाले कामकाज की जानकारी दी जा रही है। 
इस कड़ी में कोतवाली थानांतर्गत शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया। बाल सुरक्षा अधिकारी एएसआई ईश्वरी प्रसाद लहरे, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत खरसन व सुनीता डहरिया के द्वारा थाना परिसर का भ्रमण कराया गया। इन विद्यार्थियों को थाना के कामकाज की जानकारी देते हुए कहा गया कि पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है, पुलिस उनकी मित्र है। किसी भी आपदा में पुलिस की बेझिझक मदद लेने प्रेरित किया गया। गुड टच-बैड टच, निजात अभियान के बारे में जागरुक करते हुए सायबर अपराधों के बारे में बताया गया। छात्राओं से कहा गया कि वे हर तरह की गलत हरकत का विरोध करे और अपने परिजनों से कोई बात न छिपाएं। किसी के बहकावे में आकर अपनी निजी बातों को साझा न करें। ऑनलाईन फ्रॉड, सोशल मीडिया एप्स साईट का उचित उपयोग, व्हाट्सअप फेसबुक मैसेंजर के जरिये वीडियो कॉल कर ब्लैकमेलिंग, ट्रोलिंग, एटीएम का सुरक्षित उपयोग, अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचने जैसे साइबर अपराधों से बचाव हेतु महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं चलाने तथा यातायात नियमों का पालन करने समझाया गया। थाना में रोजनामचा, सीसीटीएनएस, निरीक्षक कक्ष, महिला डेस्क एवं विवेचना संबंधी जानकारी प्रदान की गई जिसे जानकर विद्यार्थी उत्साहित नजर आए। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक प्रभात शर्मा, मंजू भारत, अरुण लांझी, जमुना पटेल भी उपस्थित रहे। 


इसी कड़ी में शासकीय हाई स्कूल उरगा के छात्र-छात्राओं को थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी द्वारा आमंत्रित किया गया। विद्यार्थियों को थाना परिसर में भ्रमण कराया गया। हमर बेटी हमर मान व अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी देकर ऐप को डाउनलोड करने की सलाह दी गई। शासकीय पीडब्ल्यूडी रामपुर स्कूल के विद्यार्थियों को पुलिस सहायता केंद्र रामपुर में आमंत्रित किया गया जहां रामपुर प्रभारी निरीक्षक अनिल पटेल ने भ्रमण कराया। शासकीय हाईस्कूल कुसमुंडा के विद्यार्थियों को थाना कुसमुंडा में निरीक्षक राजेश जांगड़े द्वारा आमंत्रित कर जानकारी दी गई। हरदीबाजार चौकी प्रभारी एसआई मयंक मिश्रा के द्वारा शासकीय ग्राम्य भारती कॉलेज के छात्र/छात्राओं को आमंत्रित कर जागरुक किया गया। पुलिस सहायता केंद्र सर्वमंगला में प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू के द्वारा विद्यार्थियों को भ्रमण कराया गया। पाली में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के बच्चों को पाली थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव ने परिसर का शैक्षिक भ्रमण कराया। प्राचार्य पदुम कुमार साहू , मयंक मोहन शर्मा की निगरानी में बच्चे पाली थाना पहुंचे थे। बच्चों से कहा गया कि अपना पहचान कार्ड, अभिभावक का मोबाइल नंबर, ब्लड ग्रुप की जानकारी अवश्य रखें, ताकि आपात स्थिति में तत्काल सहायता की जा सके। बच्चों को स्कूल लाने व ले जाने वाले वाहन चालक, हेल्पर की हमेशा पहचान रखें व उसका मोबाइल नंबर एवं पूरा पता अपने पास रखें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *