कोरबा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोरबा जिले के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक आई.ए.एस. श्री प्रेम सिंह मीणा ने आज लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत कोरबा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान केंद्रों की सुविधाओं एवं आवश्यक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान एसडीएम श्री श्रीकांत वर्मा सहित संबंधित बूथ लेबल अधिकारी उपस्थित थे।
प्रेक्षक श्री मीणा ने कोरबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भाग संख्या 141 निर्मला इंग्लिश स्कूल कोसाबाड़ी कोरबा कक्ष क्रमांक 01, भाग संख्या 142 निर्मला इंग्लिश स्कूल कोसाबाड़ी कोरबा कक्ष क्रमांक 02, भाग संख्या 177 स्वामी आत्मानंद गवर्मेंट स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (इंग्लिश मीडियम) पंपहाउस कोरबा कक्ष क्रमांक 01, भाग संख्या 178 स्वामी आत्मानंद गवर्मेंट स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (इंग्लिश मीडियम) पंपहाउस कोरबा कक्ष क्रमांक 02, भाग संख्या 179 स्वामी आत्मानंद गवर्मेंट स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (इंग्लिश मीडियम) पंपहाउस कोरबा, भाग संख्या 180 स्वामी आत्मानंद गवर्मेंट स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (इंग्लिश मीडियम) पंपहाउस कोरबा, भाग संख्या 188 शासकीय प्राथमिक शाला भवन तुलसीनगर कक्ष क्रमांक 01, भाग संख्या 189 शासकीय प्राथमिक शाला भवन तुलसीनगर कक्ष क्रमांक 02, भाग संख्या 190 शासकीय प्राथमिक शाला भवन तुलसीनगर कक्ष क्रमांक 03, भाग संख्या 181 नवीन प्राथमिक शाला राताखार कोरबा कक्ष क्रमांक 01, भाग संख्या 182 नवीन प्राथमिक शाला राताखार कोरबा कक्ष क्रमांक 02, भाग संख्या 183 नवीन प्राथमिक शाला राताखार कोरबा कक्ष क्रमांक 02, भाग संख्या 191 शासकीय प्राथमिक शाला कन्या कोरबा मिशन रोड कक्ष क्रमांक 01, भाग संख्या 192 शासकीय प्राथमिक शाला कन्या कोरबा मिशन रोड कक्ष क्रमांक 02, भाग संख्या 184 ज्योति उच्चतर माध्यमिक शाला कोरबा कक्ष क्रमांक 01, भाग संख्या 185 ज्योति उच्चतर माध्यमिक शाला कोरबा कक्ष क्रमांक 02, भाग संख्या 187 ज्योति उच्चतर माध्यमिक शाला कोरबा, भाग संख्या 195 के.एन. कॉलेज रानी रोड कोरबा कक्ष क्रमांक 17, भाग संख्या 201 के.एन. कॉलेज रानी रोड कोरबा कक्ष क्रमांक 19, भाग संख्या 196 के.एन. कॉलेज रानी रोड कोरबा कक्ष क्रमांक 15, भाग संख्या 203 के.एन. कॉलेज रानी रोड कोरबा कक्ष क्रमांक 20, भाग संख्या 212 सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतामणी कक्ष क्रमांक 01, भाग संख्या 213 सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतामणी कक्ष क्रमांक 02 का अवलोकन किया। इसी तरह प्रेक्षक द्वारा तहसील दर्री अंतर्गत जेलगांव, अयोध्यापुरी, जमनीपाली, बल्गीखार सहित अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
प्रेक्षक ने मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की जानकारी हेतु किए गये दीवार लेखन, दिव्यांग मतदाताओं हेतु बनाये गये रैम्प, शौचालय, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण कर केन्द्रों में आवश्यकतानुसार सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।