हिमांशु डिक्सेना -: प्राथमिक शाला नागिन झोरखी दीपका में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए नगर पालिका दीपका के पूर्व सांसद प्रतिनिधि दीपक जायसवाल ने कहा कि स्कूल जाने योग्य सभी बच्चों को स्कूल में दाखिला कराने समाज के हर व्यक्ति को सहयोग करना चाहिए यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हमारे आस-पास कोई भी बच्चे स्कूल जाने से वंचित ना हो शिक्षा बच्चों का अधिकार है उन्हें उनका यह अधिकार मिलना ही चाहिए इसमें सामाजिक भागीदारी का विशेष महत्व है पूर्व सांसद प्रतिनिधि दीपक जायसवाल ने स्कूल में दाखिला लेने वाले बच्चों का तिलक लगाकर एवं मिष्ठान कराकर स्वागत किया और कहा कि स्कूल में प्रवेश लेने वाले बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित होनी चाहिए इसके लिए भी अभिभावकों और समाज को आगे बढ़कर अपना दायित्व का निर्वहन करना होगा आने वाली पीढ़ी पूरी तरह सजग और जिम्मेदार नागरिक बन सकें विशिष्ट अतिथि के रूप में शाला विकास समिति के अध्यक्ष हेमलता देवांगन रामेश्वरी जायसवाल प्रधान पाठक रविंद्र कुमार ओगरे शिक्षक प्यारेलाल कवर विमलाबाई श्याम बाई समारिन बाई मंचस्थ थे सभी अतिथियों ने नव प्रवेसी सभी बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक गणवेश का वितरण भी किया इस अवसर पर पालक एवं अभिभावक गण उपस्थित थे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *