कोरबा। छेड़छाड़ व अन्य धाराओं सहित एक्ट्रोसिटी एक्ट के मामले में जेल भेजे गए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विकास सिंह को आज न्यायालय ने सशर्त जमानत प्रदान कर दिया। बता दें कि पिछले दिनों विशेष न्यायाधीश (एक्ट्रोसिटी) के द्वारा विकास सिंह की अग्रिम जमानत आवेदन को खारिज कर दिया गया था। इसके बाद विकास सिंह को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया। विशेष न्यायालय ने विकास की ओर से अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को जमानत आवेदन पेश किया था जिस पर आज सुनवाई की तिथि तय हुई थी। विकास सिंह की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता रविन्द्र पराशर, संजय शाह व नवनीत राहुल शुक्ला ने तर्क प्रस्तुत किए। दूसरी तरफ से जमानत पर विरोध किया गया। दोनों पक्षों के तर्क सुनने उपरांत न्यायाधीश ने सशर्त जमानत दी।