कोरबा। सिंधी समाज के ईष्ट देवता वरूण देव अवतार झूलेलाल भगवान की 1073वीं एवं अमर शहीद हेमू कालाणी की 100वीं जयंती चेट्रीचंड्र महोत्सव सिंधी समाज के द्वारा मनाया गया।
पूज्य सिंधी पंचायत के बैनर तले चेट्रीचंड्र महोत्सव का आयोजन की श्रृंखला में सिंधी समाज के युवाओं द्वारा 22 मार्च को मोटर साइकिल/स्कूटी रैली निकाली गई। अंतर्राष्ट्रीय सिंधी युवा गायक जतिन उदासी मुंबई के द्वारा मंगलवार 21 मार्च को शाम 7 बजे से आयोजित आनंद मेला में प्रस्तुति दी गई। 23 मार्च को शहीद हेमू कालाणी नगर स्थित झूलेलाल मंदिर में सुबह से पूजा-अर्चना का सिलसिला चलता रहा। दोपहर 1 बजे से सिंधु भवन में भंडारा का आयोजन किया गया। शाम 5 बजे झूलेलाल मंदिर से गोदड़ी धाम तक शोभायात्रा निकाली गई। रात 10 बजे से जोड़ा पुल तुलसीनगर में बहराणे साहिब का विसर्जन किया गया। आयोजनों में सिंधी समाज के महिला-पुरूषों एवं युवाओं व बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समाज के लोगों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर शोभायात्रा में सहभागिता दर्ज कराई। पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष कंवरलाल मनवानी और कार्यवाहक अध्यक्ष चंदन दास कोटवानी व कोषाध्यक्ष किशन चंद दावड़ा ने समाज के लोगों का आभार जताया।
सिंधी समाज के सचिव नरेश कुमार जगवानी ने बताया कि आज सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सिंधी भवन में ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। चेट्रीचंड्र महोत्सव पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन सुबह 11 बजे से 2 बजे तक होम्योपैथिक क्लीनिक रानी रोड में किया गया।