कोरबा। जिला पुलिस अधीक्षक यू उदयकिरण के पिछले कुछ दिनों से तबादला को लेकर हो रही चर्चाओं के बीच आखिरकार निर्वाचन आयोग ने उनका तबादला कर ही दिया। बुधवार को दोपहर बाद जारी आदेश में निर्वाचन आयोग ने कोरबा एसपी सहित 2 अन्य जिलों के एसपी शलभ सिन्हा व अभिषेक मीणा तथा 2 जिलों के कलेक्टर को भी हटाया है। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आचार संहिता लागू होने से पहले इस बात की चर्चा काफी थी कि सरकार द्वारा कुछ प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए जा सकते हैं जिसमें एसपी उदयकिरण के नाम को लेकर भी कयास लगाए जा रहे थे। चुनाव की घोषणा होने व आचार संहिता लगने के बाद इस तरह के कयासों पर विराम लग गया था लेकिन एकाएक जारी आदेश ने सबको चौंका दिया। हालांकि प्रशासनिक व्यवस्थाओं के तहत निर्वाचन आयोग ने तबादला करते हुए सभी प्रभावित आईएएस, आईपीएस को तत्काल प्रभाव से प्रभार मुक्त कर दिया है।