कार्डधारियों से आए दिन हो रहा विवाद, 6 सूत्रीय मांग रखा सीएम के सामने
कोरबा। शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में राशन वितरण की नई इलेक्ट्रॉनिक व्यवस्था तय करने के बाद आ रही सर्वर की समस्या के कारण आए दिन उपभोक्ताओं के साथ दुकान संचालकों का विवाद हो रहा है। सस्ता राशन वितरण में काफी समय लगने के कारण अनेक उपभोक्ता लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं और पीडीएस संचालक भी परेशान हैं। अनेक कठिनाइयों से जूझ रहे पीडीएस संचालकों ने सर्वर की समस्या, इलेक्ट्रॉनिक कांटा को ई-पॉश मशीन से कनेक्ट करने में आ रही दिक्कतों के साथ-साथ बदली व्यवस्था में बिना भौतिक सत्यापन किये राशन में कटौती के कारण आ रही रिकार्ड संबंधी समस्या को प्रमुखता से रखा है। इसके अलावा उन्हें मिलने वाली कमीशन, वित्तीय पोषण व बारदानों की राशि 2018, 2019, 2020 से अप्राप्त होने, कमीशन की राशि सीधे पीडीएस संचालकों के खाता में डालने, उन्हें मानदेय प्रदान करने सहित छह सूत्रीय मांगों को लेकर सीधे मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए 6 से 8 दिसंबर तक हड़ताल कर दिया गया है। इन 3 दिनों में पीडीएस दुकानों में ताला लगा रहेगा और उपभोक्ताओं को राशन वितरण नहीं किया जाएगा।