कोरबा (हिमांशु डिक्सेना) पाली :- राज्य सरकार किसानों के हित में हर संभव कार्य करते हुए उचित निर्णय ले रही है, किंतु केंद्र की मोदी सरकार को किसानों के हित से कोई सरोकार नहीं है। धान का समर्थन मूल्य ₹2500 छग के हर किसान का अधिकार है और हम उसे हर हालत में दिलाने हर प्रकार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाली के द्वारा शिव मंदिर चौक पर आज धरना प्रदर्शन में कांग्रेसजनों ने उक्त बातें कही। धरना कार्यक्रम को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशवंत लाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुरचरण सिंह, प्रदेश सचिव नवीन सिंह, विधायक प्रतिनिधि दीपक सोनकर, जिला महामंत्री अनिल सिंह परिहार,शैलेश सिंह ठाकुर, जिला सचिव तुषार कांत रॉबिंसन, सेवादल जिलाध्यक्ष गुहा राम मरावी ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरि दास मानिकपुरी, जनपद सदस्य कयूम बैग, इसहाक मोहम्मद ,सत्यनारायण श्रीवास आदि वक्ताओं ने सम्बोधित किया। कांग्रेसजनों ने केंद्र की मोदी सरकार को किसान विरोधी करार दिया और कहा कि राज्य की कॉंग्रेस सरकार अपने सभी वायदों को पूरा करने कृतसंकल्पित होकर कार्य कर रही है किसानों का कर्जा माफी हो या बिजली बिल हाफ ।अपनी सभी घोषणाओं को मूर्त रूप देगी। कार्यक्रम का संचालन युवा प्रदेश सचिव अमित भदोरिया ने किया। इस कार्यक्रम में सोना ताम्रकार ,जसवंत लकड़ा,दीपाली राय ,सुनील अग्रवाल,,अजय सैनी, समिन पटेल, रवि कश्यप,सनी जायसवाल, सावित्री श्रीवास ,पिंटू अग्रवाल,रत्नेश गुप्ता,मनोज वर्मा, सत्यनारायण पैकरा, राम कुमार मरावी, महेंद्र सिंह, गणेश चौहान, अगर दास, गुलाब सिंह, सुरेंद्र सिंह ,गुलाब सिंह ,हेमंत यादव, मनी दास मानिकपुरी, संतोष पोर्ते हरिहर बैसवाड़े, चमेली सोनी, वसीम खान, संजय डीडो, सत्यनारायण कश्यप, रामप्रसाद, माखन डोंगरे, पंचराम, कांतिलाल देवांगन, मनबोध पटेल, गणेश राम आदि अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी सहित क्षेत्र के किसान गण उपस्थित रहे।