कोरबा। विभिन्न मांगों को लेकर पटवारी एक बार फिर हड़ताल पर चले गए हैं। छत्तीसगढ़ पटवारी संघ के निर्देश पर पटवारियों ने भी अपनी हड़ताल प्रारंभ की है जिससे राजस्व संबंधी पटवारी आधारित सभी तरह के कामकाज ठप हो गए हैं। पटवारियों ने वेतन विसंगतियों को दूर करते हुए ग्रेड-पे 2800 करने, राजस्व निरीक्षक पद पर वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति करने, संसाधन एवं नेट भत्ता दिए जाने, महंगाई के अनुरूप स्टेशनरी भत्ता देने, अतिरिक्त प्रभार वाले हल्का पटवारियों को मूल वेतन का 50 प्रतिशत अतिरिक्त हल्का भत्ता प्रदान करने की मांग शासन से की है। यह भी मांग किया है कि पटवारी भर्ती हेतु योग्यता स्नातक की जाए, मुख्यालय में निवास की बाध्यता समाप्त की जाए एवं बिना विभागीय जांच के प्राथमिकी एफआईआर दर्ज न किया जाए। जिले के पटवारी हड़ताल पर बैठे हैं जिससे राजस्व के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं।