20 लीटर दूध से किया अभिषेक, 2100 दीए जलाए गए
कोरबा। पुराना रानी महल कमला नेहरू महाविद्यालय के पीछे हसदेव घाट पर राजपरिवार द्वारा निर्मित मनोकामनापूर्ति पंचमुखी (पंचपिंडी) शिवलिंग महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। यहां शिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोलेनाथ का 20 लीटर दूध से बेलपत्र, दूध, घी, दही, मिष्ठान, भांग, धतुरा आदि अर्पित कर अभिषेक किया गया। प्राचीन व दुर्लभ पंचमुखी शिवलिंग का दर्शन करने श्रद्धालु देर शाम तक उमड़ते रहे। पंचमुखी शिवलिंग के सामने एक अन्य मंदिर में भी स्थापित शिवलिंग तथा भगवान गणेश की पूजा-अर्चना यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने की। शाम को 2100 दीए मंदिर परिसर में प्रज्वलित किए गए। भोलेनाथ की महाआरती की गई जिसमें श्रद्धालु शामिल हुए। सुबह से देर शाम तक भोग-प्रसाद का वितरण किया जाता रहा। समस्त आयोजन में मंदिर की देखरेख करने वाले व भोले सेवा समिति से जुड़े लोगों की अहम भूमिका रही।