कोरबा। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2024 के तहत जिले की यातायात पुलिस के द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए हर दिन आयोजन किए जा रहे हैं। खासकर स्कूलों व कॉलेजों में अध्ययनरत विद्यार्थियों और युवाओं पर भी फोकस है ताकि इन्हें नियमों से अवगत कराया जाये। यातायात थाना में पदस्थ एएसआई मनोज राठौर के द्वारा निर्मला हायर सेकेण्डरी स्कूल रिस्दी में विद्यार्थियों सहित विद्यालय स्टाफ को अवगत कराते हुए कहा कि नाबालिग बच्चों के द्वारा दुपहिया और अन्य वाहन चलाना कानून अपराध है। विद्यार्थियों को इससे बचना चाहिए। कार्रवाई होने पर वाहन न्यायालय से छूटेगा और वाहन देने वाले पर भी कार्रवाई होगी, इसलिए बच्चे कार्रवाई से बचें। इस दौरान विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर मैरी, शिक्षकगण और विद्यालय स्टाफ सहित लगभग 650 की संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।