कोरबा। नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय द्वारा नगरीय निकाय क्षेत्रान्तर्गत चल रही शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं, जैसे-भवन निर्माण अनुमति व बिना अनुमति के पूर्व में निर्मित भवनों के नियमितीकरण की कार्यवाही, प्रधानमंत्री आवास योजना, निर्माण कार्यो, गोधन न्याय योजना, राशनकार्ड, सम्पत्तिकर सर्वे एवं अन्य योजनाओं के संबंध में संज्ञान लेते हुये लम्बित प्रकरणों को निस्तारित करने के संबंध में निर्देश दिये।
आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय द्वारा भवन निर्माण अधिकारी एपी शुक्ला से सर्वप्रथम नियमितीकरण के संबंध में जानकारी लेने पर उनके द्वारा बताया गया कि अब तक नगर पालिक निगम कोरबा के कुल 1577 प्रकरणों की नियमितीकरण हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमें से 1314 प्रकरण आवासीय प्रकृति के एवं 263 प्रकरण गैर आवासीय प्रकृति के हैं, जिन पर कुल नियमितीकरण हेतु 12 करोड़ 63 लाख 91 हजार 47 रूपये की नियमितीकरण हेतु शास्ति आरोपित की गई है। इस पर निगम आयुक्त ने कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुये कहा कि ऐसे व्यवसायी जिन्होंने बिना अनुमति के निर्माण कर रखे हैं यदि वे अपने भवन के नियमितीकरण हेतु रूचि नहीं ले रहे हो, उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत कार्यो के प्रगति की समीक्षा करते हुये आरके माहेश्वरी, कार्यपालन अभियंता तथा उनकी टीम द्वारा जानकारी दी गई कि 31 मई के पूर्व जो डीपीआर शासन द्वारा स्वीकृत किये गये है, उन सभी पर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। ऐसे हितग्राही जिन्हें आवास निर्माण हेतु राशि आबंटित की गई है लेकिन उनके द्वारा भवन निर्माण कराने में रूचि नहीं ली जा रही है एवं पैसे का नियमानुसार उपयोग न करने पर उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मुड़ापार में 293 एवं रामपुर में निर्मित कुल 24 ए.एच.पी. श्रेणी के आवासों के आबंटन की प्रक्रिया पूर्ण कर हितग्राहियों को आवास आबंटित किया जा चुका है। वर्तमान में दर्री जोन अंतर्गत लाटा में निर्मित प्रधानमंत्री आवासों के आबंटन की प्रक्रिया जारी है। बैठक के दरम्यान अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी, पवन वर्मा एवं समस्त कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, उप अभियंता के अलावा स्वच्छता विभाग से डॉ.संजय तिवारी व सुनील वर्मा के अलावा निगम के अन्य जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।