कोरबा। एसईसीएल की गेवरा परियोजना में कार्यरत निजी बिगनेश इन्फ्रा आउटसोर्सिंग कंपनी में ज्वाइनिंग के बाद बाहर किये गये 15 बेरोजगारों को बहाल करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया। प्रबंधन को अवगत कराया गया कि गेवरा क्षेत्र अंतर्गत मिट्टी हटाने के काम पर नियोजित बिगनेश इंफ्रा ठेका कंपनी में भूविस्थापित परिवार के 15 बेरोजगारों को विभिन्न पदों पर भर्ती किया गया था और जिस दिन से उन्हें ड्यूटी दिया जाना था उस दिन उक्त कंपनी के इंचार्ज के द्वारा यह कहकर काम से वापस कर दिया गया कि एसईसीएल के द्वारा जारी लिस्ट के आधार पर ही काम पर रखा जायेगा। सलंग्न सूची के सभी बेरोजगारों को तत्काल काम पर रखने की मांग की गई है। उचित कार्यवाही न होने पर आंदोलन की बाध्यता जताई गई है। ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के द्वारा एसईसीएल गेवरा के नोडल अधिकारी अमिताब तिवारी, नरसिम्हा राव से मांग पर चर्चा की गई जिन्होंने दो दिनों में निराकरण करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान भूविस्थापित संगठन के केंद्रीय कोषाध्यक्ष रूद्र महंत, गेवरा इकाई उपाध्यक्ष जगदीश पटेल सहित सन्तोष दास, उजाला महंत, चितरंजन दास, रवि बिंझवार, प्रशांत यादव, मन्नू चौहान, राम फल, राजू दास, फिरतु दास, समारू दास, प्रियांशु, संतोषी महंत,  राजकुमारी, कुसुम, नीरा अगरिया, दिव्या अगरिया,  सरस्वती यादव,  संतोषी यादव , कमला यादव,  सुकवारा बाई,  झुलबाई, तिरीत कुंवर्र, समारिन, रतीझिन, जोन कुंवर, चंद्रिका बाई , राहुल अगरिया , माखन अगरिया, सखन अगरिया, गिरधारी यादव, अभिमन्यु यादव, अश्वनी यादव , गजेंद्र यादव, विजय नंद, विजेंद्र दास , राजू दास , राजेंद्र दास, अरविंद कुमार, नील कुमार, मिथलेश यादव आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *