कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना:- पाली नगर पंचायत पाली में अब सप्ताह में सातों दिन दुकाने खुलेगी। प्रत्येक शुक्रवार को हफ्ते में एक दिन बंद को स्थगित कर दिया गया है।
विदित हो कि कोरोना महामारी को देखते हुए नगर पंचायत पाली के व्यापारियों ने एक बैठक आयोजित कर हफ्ते में एक दिन दुकानें बंद करने का निर्णय लिया था। पहले यह दिन शनिवार तय किया गया था लेकिन बाद में नगर पंचायत पाली ने इसे शुक्रवार कर दिया। चूंकि आगामी दिनों में नवरात्र, दशहरा और दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार पड़ रहे हैं। ऐसे में व्यवसाय बंद होने से व्यापारियों को नुकसान होगा ही साथ ही ग्राहक इधर-उधर भटकने को मजबूर होंगे। इसे देखते हुए फिलहाल आगामी आदेश तक हफ्ते में अब सातो दिन दुकानें खुली रखी जाएंगी और प्रत्येक शुक्रवार बाजार बंद रखने का निर्णय स्थगित कर दिया गया है।पाली के आस पास साप्ताहिक बाजार भी अब अनलॉक हो गए हैं ऐसे में नपं पाली के साप्ताहिक गुरुवार बाजार को पुनः आरम्भ करने की मांग भी उठने लगी है।अभी इस पर निर्णय नहीं लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *