कोरबा। विश्व कैंसर दिवस पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट द्वारा लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट सार्थक के अंतर्गत अवेयरनेस ऑफ पीडियाट्रिक कैंसर के तहत वर्ल्ड कैंसर डे  की थीम क्लोज द केअर गैप के अंतर्गत बच्चों में होने वाले कैंसर पर पतंजलि चिकित्सालय निहारिका में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने सभी प्रकार के कैंसर के अलावा विशेष रूप से बच्चों में होने वाले कैंसर, उनके लक्षण, कारण एवं उनसे बचाव के विषय में बच्चों को बताया। सभी कारणों पर विस्तार से बात करते हुये जंक फूड तथा फास्ट फूड के सेवन एवं गुटखा, गुड़ाखु और तम्बाकू के नशे को इसका सबसे बड़ा कारण बताते हुये बच्चों को इनसे दूर रहने की सलाह दी और शपथ भी दिलाई कि न केवल वे नशे से दूर रहेंगे बल्कि और लोगों को भी इनसे दूर रहने के लिये प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में लायंस क्लब एवरेस्ट के संरक्षक सुधीर सक्सेना, अध्यक्ष शिव जायसवाल, कोषाध्यक्ष शांता मडावे, नेत्रनन्दन साहू, कमल धारिया, अश्विनी बुनकर, चक्रपाणि पांडे, रमाशंकर साहू, रोशन कुंजल, राकेश इस्पात, सिद्धराम शाहनी एवं श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *