रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा :– धरसींवा क्षेत्र में पुराने जमीन विवाद और पूर्व में हुए चुनाव की रंजिश के चलते दो गुटों में चाकूबाजी हुई है. चाकूबाजी के दौरान 5 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई है. तत्काल भारी पुलिस बल धरसींवा में मौके पर पहुंची है. चाकूबाजी में घायल हुए पीड़ितों को पुलिस ने अस्पताल के लिए रवाना किया है.
जानकारी के मुताबिक घायलों में इलाके के केशव साहू, नरेश पांडे, सुरेश पांडे, गीतेश पांडे, चद्रकांत साहू के नाम शामिल हैं. राजधानी रायपुर में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. इनमें कई मामले चाकूबाजी के होते हैं. पुलिस लगातार अपराध रोकने का प्रयास कर रही है.
घटना में 8 आरोपियों के नाम अबतक सामने आए हैं. जिनमें सरपंच, उपसरपंच, सरपंच पुत्र के नाम शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक सरपंच वहीदा, उपसरपंच साहिल खान, सरपंच पुत्र सोहेल खान, इकबाल कुरेशी, हुसैन कुरेशी, वाहिद पठान, जफर, जफरूल, हमीद घटना में शामिल थे. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. घायल और आरोपियों की कोई अधिकारिक पुष्टि अबतक नहीं हो सकी है.
राजधानी में चाकूबाजी की घटना बढ़ी
राजधानी में चाकूबाजी घटनाएं बढ़ी है. 6 अक्टूबर को राजधानी के विधानसभा और धरसीवां इलाके में ऐसी 2 घटनाएं सामने आई थी. यहां आरोपियों ने चाकू के जरिए लूट की घटना को अंजाम दिया. 4 अक्टूबर को रायपुर के सड्डू में घर लौट रहे एक युवक से कुछ बदमाशों ने मोबाइल लूटने की कोशिश की. विरोध करने पर बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया. उरला इलाके में सिरफिरे युवक ने बात नहीं करने पर नाबालिग लड़की पर ब्लेड से वार कर दिया.घायल नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राजधानी रायपुर की पुलिस इन दिनों गांजा, सट्टा, कोकीन और शराब तस्करी जैसे अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है. पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद चाकूबाजी जैसी घटनाएं सामने आ रही है.