कोरबा। द्वितीय राष्ट्रीय कुडो चैंपियनशिप कप के लिये कोरबा ज़िले से कुडो संघ ज़िला अध्यक्ष एवं लेवल अप मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स अकादमी सिटी सेंटर मॉल के मुख्य कोच श्री प्रेमराज बंजारे के नेतृत्व में कोरबा टीम आज छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हुई।
कोच प्रेमराज बंजारे ने बताया राष्ट्रीय प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश के सोलन में स्थित ग्रीनहिल्स कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में दिनांक 25/05/24 से 31/05/24 तक आयोजित होगी।उक्त प्रतियोगिता में देश भर के 3000 ख़िलाडी भाग लेंगे।छत्तीसगढ़ में कोरबा ज़िले 12 खिलाड़ी इश्कृत कौर छाबड़ा,अवनी शर्मा,वी संभावी,हृदया मण्डल,आर्या सेठी,जसमीत कौर,प्रणव निर्मलकार,नेवान आर पिल्लई,अगस्त्य शर्मा,अद्वितीय यादव,रेयांश यादव,वीरभद्र प्रकाश पैकरा सहित अन्य ज़िले से लगभग 80 खिलाड़ी छत्तीसगढ़ से प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
कुडो खेल दस प्रकार के बेस्ट मार्शल आर्ट्स से बना हुआ है,कूडो खेल भारत सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त है इस खेल के चेयरमैन एवं मुख्य संरक्षक भारत के लोकप्रिय अभिनेता श्री अक्षय कुमार जी है।
इस बीच छत्तीसगढ़ राज्य कुडो संघ के उपाध्यक्ष अविनाश बंजारे,ज़िला सचिव देवशीष कश्यप,कराते वर्ल्ड चैंपियन स्नेहा बंजारे,कोच रानी मरकम सहित बच्चो के अभिभावको ने शुभाशीष देकर बच्चो को प्रतियोगिता हेतु विदा किया।