कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक एसके कटियार दो दिवसीय प्रवास पर रविवार को अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र (एबीवीटीपीएस) मड़वा पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा की अगुवाई में विद्युत संयंत्र का जायजा लेने के बाद अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने विद्युत संयंत्र के परफार्मेंस पर संतोष जाहिर करते हुए अधिकारियों को प्रोत्साहित किया।
दूसरे दिन सोमवार को प्रबंध निदेशक के हाथों संयंत्र परिसर में नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर श्री कटियार ने कहा कि नए प्रशासनिक भवन के शुरू होने से सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सुविधाजनक तरीके से कार्य को संचालित कर पाएंगे। साथ ही आमजनों की सुविधाओं के लिए कार्यपालक निदेशक मुख्यद्वार पर बने कार्यालय में ही उपलब्ध रहेंगे। प्रबंध निदेशक ने प्रशासनिक भवन के निर्माण पर विद्युत संयंत्र के पूरी टीम की सराहना की। कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने कहा कि प्रशासनिक भवन विद्युत इकाई से करीब डेढ़ किमी. दूर बनाया गया है। यह भवन सुरक्षित स्थान पर बनाया गया है। इससे आगंतुकों को किसी प्रकार का कोई जोखिम नहीं रहेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यपालक निदेशक (सिविल परियोजना) एमआर बागड़े, मुख्य अभियंता (परियोजना) एचएन कोसरिया शामिल हुए। इस अवसर पर आकृति महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती निवेदिता बंजारा एवं विद्युत संयंत्र के अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
नया प्रशासनिक भवन ट्विन टॉवर जैसा है। यह 1067 वर्ग मीटर में बना है। इस भवन के तीन हिस्से सेंट्रल, नार्थ एवं साउथ विंग आपस में जुड़े हुए हैं। 25 करोड़ की लागत से बना यह भवन पूरी तरह सेंट्रलाइज्ड वातानुकूलित प्रणाली, इंटरनेट एवं अग्नि सुरक्षा उपकरणों से सुसज्जित है। सेंट्रल विंग में कार्यपालक निदेशक का कार्यालय संचालित होगा। इसी के साथ मुख्य सभाकक्ष एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं के कार्यालय जुड़े हुए हैं। नार्थ विंग एवं साउथ विंग में मानव संसाधन विभाग, वरिष्ठ लेखाधिकारी कार्यालय का संचालन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *