कोरबा। दीपका खदान में कार्य कर रहे निजी कंपनियों के खिलाफ युवा कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुए 7 घंटे तक खदान में उत्पादन ठप्प कर दिया। इस प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि तनवीर अहमद, नगर निगम एमआईसी सदस्य अमरजीत सिंह विशेषत: उपस्थित रहे।
युवा कांग्रेस कटघोरा विधानसभा के द्वारा किए गए आंदोलन में निजी कंपनियों में 50 प्रतिशत स्थानीय युवाओं एवं एसईसीएल श्रमिक के पुत्रों की भर्ती करना मुख्य मांग रही। कटघोरा विधानसभा के अध्यक्ष रहमान खान ने कहा कि माइंस में कार्य कर रहे निजी कंपनियों केसीसी गोदरा, गोदावरी, मेसर्स व्हीएफपीएल, एएसआईपीएल, जीव्ही के द्वारा रोजगर उपलब्ध करने में स्थानीय बेरोजगार युवाओं एवं श्रमिक पुत्रों की उपेक्षा लगातार की रही है। वेतन एवं अन्य मामलों में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। अन्य विभिन्न 7 मांगों को भी सामने रखा गया। समझौता वार्ता में सभी निजी कम्पनियों के अधिकारी, एसईसीएल की ओर से श्री बोबडे महाप्रबंधक दीपका एवं कालरी मैनेजर मनोज कुमार के साथ युवा कांग्रेस के प्रतिनिधि भरत मिश्रा, लोकेश राठौर, तारकेश्वर मिश्रा, बालेन्द्र सिंह, अफजल अली, कृष्णपाल सिंह, बाबा राजपूत, शाहिद कुजूर, अजय प्रसाद, सुख सिंह, सोनू खान, कमलेश प्रजापति, हरसेन महंत, रामकुमार श्रीवास, मयंक राठौर, विनोद पटेल,रामकुमार कंवर, गया प्रशाद चंद्रा, कुलदीप तिवारी, रोशन निलमलकर, विकाश सिंह, आशीष गुप्ता, अभिषेक चरण, गया पासवान उपस्थित थे। लिखित आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया। प्रदर्शन में सैंकड़ों की संख्या में युवा कांगे्रसी व महिलाएं शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *