कोरबा। कलेक्टर संजीव झा की पहल पर जिले के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यकतानुसार सामग्री वितरण किया जाएगा। इसके लिए 5 अप्रैल से 14 अप्रैल तक विभिन्न जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों में शिविर लगाये जाएंगे। जारी आदेशानुसार 5 अप्रैल को जनपद पंचायत पाली एवं नगरीय निकाय पाली के दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए मंगल भवन पाली में शिविर लगाया जाएगा। इसी तरह जनपद पंचायत कटघोरा एवं नगरीय निकाय कटघोरा, दीपका एवं छुरीकला के दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8 अप्रैल को सद्भावना भवन कटघोरा में शिविर लगाया जाएगा। करतला के सद्भावना भवन में 9 अप्रैल को, जनपद पंचायत कोरबा के ग्राम पंचायत भवन भैंसमा में 12 अप्रैल को तथा जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा के सद्भावना भवन में 14 अप्रैल को शिविर लगाये जाएंगे। इन शिविरों के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपा गया है। शिविर में हितग्राहियों के आने और उनके परीक्षण तथा सामग्री वितरण सहित अन्य सभी तरह की व्यवस्थाओं के लिए अधिकारी व कर्मचारियों की जिम्मेदारियां कलेक्टर ने तय कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *