कोरबा। छत्तीसगढ़ दिव्यांग शासकीय अधिकारी-कर्मचारी संघ कोरबा की ओर से जिलाध्यक्ष प्रकाश खाकसे, प्रांतीय संयोजक मनोज कुमार महिलांगे के द्वारा ज्ञापन सौंप कर जिला स्तरीय मंगल भवन निर्माण की मांग की गई है। एल्डरमैन सनंददास दीवान ने बताया कि दिव्यांग समाज के लिए कोई भवन नहीं होने के कारण इन्हें अपने विभिन्न आयोजनों व बैठकों के लिए निर्भर होना पड़ता है। कई बार आयोजन के लिए स्थान नहीं मिलते जिसके परिणाम स्वरूप बाधा उत्पन्न होती है। इसलिए पृथक से दिव्यांग भवन की आवश्यकता बनी हुई है और अनेक बाद इसकी मांग कर चुके हैं। जिलाध्यक्ष प्रकाश खाकसे ने बताया कि मांग पर अभी तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं हुआ है जबकि जिले में दिव्यांगजनों की संख्या 25 हजार से अधिक है और शहर में भी 7 हजार से अधिक दिव्यांगजन निवासरत है। उक्त संघ में करीब 100 नियमित सदस्य है। जिलाधीश को अवगत कराया गया कि दिव्यांग समाज के लिए घंटाघर सियान सदन के पीछे स्थित भूमि उपयुक्त रहेगी। भूमि आबंटन के लिए राजस्व मंत्री ने भी सहमति दी है। तहसीलदार एवं जिलाधीश से भूमि की जानकारी उनके पास प्रेषित किए जाने से तत्काल आबंटन का आश्वासन उन्होंने दिया है। इस परिपेक्ष्य में कलेक्टर से आग्रह किया गया है कि भूमि आबंटन के संबंध में तहसीलदार को स्थल पर जाकर चिन्हांकन हेतु निर्देश जारी करें ताकि प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा सके।