पीएम मोदी वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रैंड चैलेंजेज वार्षिक बैठक 2020 के उद्घाटन समारोह में मुख्य भाषण देंगे. बता दें कि पिछले 15 वर्षों से ग्रैंड चैलेंज वार्षिक बैठक स्वास्थ्य और विकास में सबसे बड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय नवाचार सहयोग को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं. ये बैठक 19 से 21 अक्टूबर के बीच वर्चुअल होगी. इस दौरान COVID-19 पर “भारत फॉर द वर्ल्ड” फ्रेमिंग पर जोर दिया जाएगा.
पीएम मोदी वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे
बीजेपी का मौन व्रत
मध्य प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ के भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी को ‘आइटम’ कहने पर बीजेपी पूरी ताकत के साथ हमलावर हो गई है. इस बयान को लेकर बीजेपी आज प्रदेशभर में मौन व्रत करेगी. भोपाल में सीएम शिवराज और ग्वालियर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा मौन व्रत करेंगे, जबकि प्रदेशभर में बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौन व्रत रखेंगे. यह मौन व्रत 2 घंटे के लिए रखा जाएगा.
बीजेपी का मौन व्रत
मरवाही उपचुनाव: नामांकन रद्द किए जाने खिलाफ आज कोर्ट जा सकते हैं अमित जोगी
अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने के बाद नामांकन भी रद्द कर दिया गया था. अमित जोगी के बाद अब ऋचा जोगी का भी नामांकन रद्द कर दिया गया. मरवाही सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. ऐसे में जोगी परिवार जाति के मामले में लगातार फंसता दिख रहा है. जोगी परिवार का गढ़ माने जाने वाले मरवाही में अब महासंग्राम कैसा होता है, इस पर सबकी नजरें टिकी हुईं हैं. आज जाति प्रमाण पत्र निरस्त और नामांकन रद्द किए जाने के खिलाफ अमित जोगी कोर्ट जा सकते हैं. अमित जोगी ने हाल के बयानों में कोर्ट का सहारा लेने की बात कही थी.
आज कोर्ट जा सकते हैं अमित जोगी
एमपी उपचुनावः नाम वापसी की अंतिम तारीख
मध्यप्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 456 अभ्यर्थियों के 604 नामांकन जमा किए गए थे, जिसमें से समीक्षा के दौरान 67 उम्मीदवारों के नाम निर्देशन-पत्र निरस्त किए गए. आज नाम वापसी की अंतिम तारीख है. इसके बाद ही चुनाव के वास्तविक उम्मीदवारों के चेहरे सामने आएंगे.
एमपी उप चुनाव में नाम वापसी की अंतिम तारीख
बिहार चुनावी बांड आज बिक्री के लिए खुला
केंद्र सरकार ने बिहार चुनाव से पहले चुनावी बांड की 14वीं श्रृंखला को मंजूरी दे दी थी. ये बिक्री के लिए आज खुलेगा और 28 अक्टूबर 2020 को बंद होगा. चुनावी बांड को राजनीतिक दलों को मिलने वाले नकद चंदा के विकल्प के रूप में लाया गया है. इस पहल का मकसद राजनीतिक कामों के लिए या राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चंदे में पारदर्शिता लाना है.
बिहार चुनावी बांड आज बिक्री के लिए खुला
बिहार के CM नीतीश करेंगे चुनावी जनसभा
बिहार विधानसभा चुनाव को लकर मुख्यंमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी आज चुनावी जनसभा करेंगे. वो पटना, गया, औरंगाबाद और जहानाबाद में चुनावी सभा करेंगे. इससे पहले सीएम नीतीश कुमार रविवार को बक्सर में चुनावी जनसभा किए.
बिहार के CM नीतीश करेंगे चुनावी जनसभा
कोसी नदी में रामविलास पासवान का अस्थि विसर्जन
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान खगड़िया जिले के अलौली जाएंगे. वो अपने पिता रामविलास पासवान के अस्थि कलश को कोसी नदी में विसर्जन करेंगे.
रामविलास पासवान का अस्थि विसर्जन
पुष्पम प्रिया चौधरी का बांका दौरा
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्लुरल पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी आज बांका का एक दिवसीय दौरा करेगी. साथ ही शहर के तुलसी विवाह भवन में आयोजित पार्टी की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी. वहीं, जिले में चुनाव को लेकर रणनीती तैयार की जाएगी.
पुष्पम प्रिया चौधरी का बांका दौरा
महान वैज्ञानिक एस चंद्रशेखर की जयंती आज
देश के जाने-माने खगोल भौतिक विज्ञानी सुब्रमण्यन चंद्रशेखर की आज 110वीं जयंती है.नोबेल पुरस्कार से सम्मानित चंद्रशेखर की गिनती बीसवीं शताब्दी के महान खगोल भौतिक विज्ञानियों में की जाती है.
महान वैज्ञानिक एस चंद्रशेखर की जयंती आज
आईपीएलः2020- चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स में आद ‘करो या मरो’ मुकाबला
समान स्थिति का सामना कर रहीं चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में आज आमने-सामने होंगी तो दोनों टीमों को पता होगा कि इस मैच में हार उनकी प्लेऑफ में जगह बनाने की रही सही उम्मीद भी तोड़ सकती है. दोनों टीमें आठ टीमों की अंक तालिका में क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर चल रही हैं. दोनों ही टीमों के नौ मैचों में छह अंक हैं, लेकिन सुपर किंग्स बेहतर नेट रन रेट के कारण छठे स्थान पर है. दोनों ही टीमों को अब पांच-पांच मैच और खेलने हैं और ऐसे में दोनों ही टीमों की राह आसान नहीं होने वाली.
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स में मुकाबला