सेंट्रल छत्तीसगढ़ :-

पीएम मोदी वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रैंड चैलेंजेज वार्षिक बैठक 2020 के उद्घाटन समारोह में मुख्य भाषण देंगे. बता दें कि पिछले 15 वर्षों से ग्रैंड चैलेंज वार्षिक बैठक स्वास्थ्य और विकास में सबसे बड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय नवाचार सहयोग को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं. ये बैठक 19 से 21 अक्टूबर के बीच वर्चुअल होगी. इस दौरान COVID-19 पर “भारत फॉर द वर्ल्ड” फ्रेमिंग पर जोर दिया जाएगा.

PM Modi will address the opening ceremony of the annual conference

पीएम मोदी वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे

बीजेपी का मौन व्रत

मध्‍य प्रदेश के दिग्‍गज कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ के भाजपा प्रत्‍याशी इमरती देवी को ‘आइटम’ कहने पर बीजेपी पूरी ताकत के साथ हमलावर हो गई है. इस बयान को लेकर बीजेपी आज प्रदेशभर में मौन व्रत करेगी. भोपाल में सीएम शिवराज और ग्वालियर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा मौन व्रत करेंगे, जबकि प्रदेशभर में बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौन व्रत रखेंगे. यह मौन व्रत 2 घंटे के लिए रखा जाएगा.

BJP's silent fast

बीजेपी का मौन व्रत

मरवाही उपचुनाव: नामांकन रद्द किए जाने खिलाफ आज कोर्ट जा सकते हैं अमित जोगी

अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने के बाद नामांकन भी रद्द कर दिया गया था. अमित जोगी के बाद अब ऋचा जोगी का भी नामांकन रद्द कर दिया गया. मरवाही सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. ऐसे में जोगी परिवार जाति के मामले में लगातार फंसता दिख रहा है. जोगी परिवार का गढ़ माने जाने वाले मरवाही में अब महासंग्राम कैसा होता है, इस पर सबकी नजरें टिकी हुईं हैं. आज जाति प्रमाण पत्र निरस्त और नामांकन रद्द किए जाने के खिलाफ अमित जोगी कोर्ट जा सकते हैं. अमित जोगी ने हाल के बयानों में कोर्ट का सहारा लेने की बात कही थी.

Amit Jogi can go to court today

आज कोर्ट जा सकते हैं अमित जोगी

एमपी उपचुनावः नाम वापसी की अंतिम तारीख

मध्यप्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 456 अभ्यर्थियों के 604 नामांकन जमा किए गए थे, जिसमें से समीक्षा के दौरान 67 उम्मीदवारों के नाम निर्देशन-पत्र निरस्त किए गए. आज नाम वापसी की अंतिम तारीख है. इसके बाद ही चुनाव के वास्तविक उम्मीदवारों के चेहरे सामने आएंगे.

Last date of withdrawal of nomination in MP by-election

एमपी उप चुनाव में नाम वापसी की अंतिम तारीख

बिहार चुनावी बांड आज बिक्री के लिए खुला

केंद्र सरकार ने बिहार चुनाव से पहले चुनावी बांड की 14वीं श्रृंखला को मंजूरी दे दी थी. ये बिक्री के लिए आज खुलेगा और 28 अक्टूबर 2020 को बंद होगा. चुनावी बांड को राजनीतिक दलों को मिलने वाले नकद चंदा के विकल्प के रूप में लाया गया है. इस पहल का मकसद राजनीतिक कामों के लिए या राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चंदे में पारदर्शिता लाना है.

Bihar Electoral Bonds open for sale today

बिहार चुनावी बांड आज बिक्री के लिए खुला

बिहार के CM नीतीश करेंगे चुनावी जनसभा

बिहार विधानसभा चुनाव को लकर मुख्यंमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी आज चुनावी जनसभा करेंगे. वो पटना, गया, औरंगाबाद और जहानाबाद में चुनावी सभा करेंगे. इससे पहले सीएम नीतीश कुमार रविवार को बक्सर में चुनावी जनसभा किए.

Bihar CM Nitish will hold public meeting

बिहार के CM नीतीश करेंगे चुनावी जनसभा

कोसी नदी में रामविलास पासवान का अस्थि विसर्जन

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान खगड़िया जिले के अलौली जाएंगे. वो अपने पिता रामविलास पासवान के अस्थि कलश को कोसी नदी में विसर्जन करेंगे.

Bone immersion of Ram Vilas Paswan

रामविलास पासवान का अस्थि विसर्जन

पुष्पम प्रिया चौधरी का बांका दौरा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्लुरल पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी आज बांका का एक दिवसीय दौरा करेगी. साथ ही शहर के तुलसी विवाह भवन में आयोजित पार्टी की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी. वहीं, जिले में चुनाव को लेकर रणनीती तैयार की जाएगी.

Pushpam Priya Chaudhary's banka tour

पुष्पम प्रिया चौधरी का बांका दौरा

महान वैज्ञानिक एस चंद्रशेखर की जयंती आज

देश के जाने-माने खगोल भौतिक विज्ञानी सुब्रमण्यन चंद्रशेखर की आज 110वीं जयंती है.नोबेल पुरस्कार से सम्मानित चंद्रशेखर की गिनती बीसवीं शताब्दी के महान खगोल भौतिक विज्ञानियों में की जाती है.

Today is the birth anniversary of the great scientist S. Chandrasekhar

महान वैज्ञानिक एस चंद्रशेखर की जयंती आज

आईपीएलः2020- चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स में आद ‘करो या मरो’ मुकाबला

समान स्थिति का सामना कर रहीं चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में आज आमने-सामने होंगी तो दोनों टीमों को पता होगा कि इस मैच में हार उनकी प्लेऑफ में जगह बनाने की रही सही उम्मीद भी तोड़ सकती है. दोनों टीमें आठ टीमों की अंक तालिका में क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर चल रही हैं. दोनों ही टीमों के नौ मैचों में छह अंक हैं, लेकिन सुपर किंग्स बेहतर नेट रन रेट के कारण छठे स्थान पर है. दोनों ही टीमों को अब पांच-पांच मैच और खेलने हैं और ऐसे में दोनों ही टीमों की राह आसान नहीं होने वाली.

Compete in Chennai Super Kings and Rajasthan Royals

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स में मुकाबला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *