सेंट्रल छत्तीसगढ़ :-
  • दिल्ली दौरे पर जाएंगे CM भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 1 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इस दौरान पार्टी के कई बड़े नेताओं से वे मुलाकात करेंगे. भूपेश सरकार को राज्यपाल ने विधानसभा सत्र बुलाने की इजाजत दे दी है. सत्र से ठीक पहले भूपेश बघेल कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात कर सकते हैं.

Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

  • महाषष्ठी पर आज दुर्गा पूजा में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाषष्ठी के अवसर पर आज कोलकाता में होने वाले दुर्गा पूजा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर बुधवार शाम को इसकी जानकारी साझा की. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि पश्चिम बंगाल के भाइयों और बहनों कल मां दुर्गा पूजा की महाषष्ठी का शुभ दिन है. मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूजा समारोह में शामिल होऊंगा.

Prime Minister Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • आज मनाया जाएगा काला दिवस

1947 में जम्मू-कश्मीर पर बर्बर हमले में पाकिस्तान की भूमिका को उजागर करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार 22 अक्टूबर यानी आज के दिन को ‘काला दिवस’ के तौर पर मनाएगी. भारत की आजादी के दो महीने बाद ही 22 अक्टूबर 1947 को पाकिस्तान ने कश्मीर पर हमला कर दिया था और सामूहिक लूट और बर्बर वारदातों को अंजाम दिया था. सरकार ने इस दिन को याद करने के लिए राजधानी दिल्ली के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है. इसके अलावा वर्चुअल आयोजन भी किए जाएंगे.

Black day

आज मनाया जाएगा काला दिवस

  • रेलवे सुरक्षा स्पेशल फोर्स के 80 सदस्यों की टीम बिहार होगी रवाना

बिलासपुर से आज बिहार विधानसभा चुनाव कराने के लिए रेलवे सुरक्षा स्पेशल फोर्स के 80 सदस्यों की टीम रवाना होगी. त्योहारी सीजन में सुरक्षा अमला कम होने से आरपीएफ की चिंता बढ़ी है. बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक है, जिसे लेकर फोर्स की तैनाती की गई है.

Railway safety special force

रेलवे सुरक्षा स्पेशल फोर्स

  • कांग्रेस के प्रचार के लिए संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी पहुंचेंगे मरवाही

संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी मरवाही उपचुनाव में चुनाव प्रचार करेंगे. शिशुपाल शोरी 22 अक्टूबर को रायपुर से मरवाही पहुंचेंगे. वे कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव को जिताने के लिए जनता से उनके पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे.

Parliamentary Secretary Shishupala Shorey

संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी

  • सीएम शिवराज की चुनावी सभाएं

MP सीएम शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 11.30 बजे अशोनगर विधानसभा के शाढ़ौरा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे वे दतिया जिले के भांडेर विधानसभा क्षेत्र में बूथ सम्मेलन में शामिल होंगे. फिर डबरा विधानसभा क्षेत्र के टेकनपुर में जनसभा का आयोजन होगा. वे शाम 4.30 बजे ग्वालियर पूर्व विधानसभा के दशहरा मैदन थाटीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.

Election meetings of CM Shivraj

सीएम शिवराज की चुनावी सभाएं

  • केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की जनसभा

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा में जनसभा को संबोधित को करेंगे और बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा के पक्ष में वोट मांगेंगे. इस सीट से कांग्रेस ने हरीवल्लभ शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है.

Union Minister Narendra Singh Tomar's public meeting

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की जनसभा

  • ज्योतिरादित्य सिंधिया की आज चुनावी सभा

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज गोहद में बीजेपी प्रत्याशी रणवीर जाटव के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे, जबकि इसी दिन कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में नुक्कड़ सभा करेंगे.

Jyotiraditya Scindia

ज्योतिरादित्य सिंधिया

  • यूपी उपचुनावः सीएम योगी की चुनावी सभा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बुलंदशहर के नुमाइश मैदान पर बीजेपी उम्मीदवार ऊषा सिरोही के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. विधानसभा उपचुनाव में ऊषा सिरोही बुलंदशहर सीट से बीजेपी की प्रत्याशी हैं. उत्तरप्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है.

CM Yogi's election meeting

सीएम योगी की चुनावी सभा

  • बिहार चुनावः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चुनावी सभा

केंद्रीय रक्षामंत्री व बीजेपी नेता राजनाथ सिंह आज बिहार के बांका, बड़हारा और रामगढ़ में मतदाताओं को संबोधित करेंगे. बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को है. दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को है. आखिरी चरण का चुनाव 7 नवंबर को है. चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. भाजपा के दिग्गज नेताओं ने बिहार में रैलियों को संबोधित करना शुरू कर दिया है.

Defense Minister Rajnath Singh

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *