कोरबा। कोरबा विधायक एवं प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दादरखुर्द खरमोरा एवं पावर हाउस रोड कोरबा में 33/11 के.व्ही. विद्युत सब स्टेशन निर्माण के लिए विधिवत भूमिपूजन किया। 
भूमिपूजन कार्यक्रम में महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, श्रीमती उषा तिवारी, श्रीमती सपना चौहान, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, संतोष राठौर, अंकिता वर्मा, महेश अग्रवाल, दुष्यंत शर्मा, अनीता यादव, शंकुदी यादव, पुष्पा पात्रे, पियुष पाण्डेय, प्रभात डड़सेना, सीताराम चौहान, देव जायसवाल, महेन्द्र निर्मलकर, रवि चंदेल, शैलेश सोमवंशी, नफीसा हुसैन, सहित विद्युत विभाग के अधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित थे। राजस्व मंत्री ने कहा कि कोरबा क्षेत्र में अधोसंरचना विकास मद से बिजली की सुविधा बेहतर हो रही है। दादर खुर्द में स्थापित विद्युत सब स्टेशन से दादर खुर्द-खरमोरा सहित आसपास के गांवों में विद्युत सप्लाई की समस्या दूर होगी। वहीं पावर हाउस रोड में स्थापित विद्युत सबस्टेशन से  विद्युत की आंख मिचौली से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी तथा ओव्हरलोड की समस्या से भी निजात मिलेगा। इस अवसर पर ओम पटेल, शत्रुघन पटेल, लक्ष्मण लहरे, विकास सिंह, संतोष सिंह, सरवर हुसैन, मसुद आलम, अनिल सिंह, फिरोज आलम, ए.के. चन्द्रा, छोटू पटेल, अजय पटेल, विकास चौहान, विशाल पटेल, लक्ष्मण पटेल, लीला नाथ, शंकर पटेल, सत्यनारायण पटेल, सावित्री खाखा, तेरस बाई, श्याम बाई, रखमति, जगरमती सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *