कोरबा। सतनाम विकास एवं गुरुगद्दी धाम पताढ़ी में शनिवार को तीन दिवसीय सतनाम मेला का शुभारंभ हुआ। गुरू घासीदास के गुरु गद्दी में पूजा-अर्चना के बाद तैल चित्र पर फूल माला अर्पित कर सतनाम दीप प्रज्वलित किया गया। मुख्य अतिथि लैंको के कार्यपालन निदेशक बात धरमहिमधर उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग जांजगीर-चांपा महेंद्र पाल सिंह तंवर ने की। विशिष्ट अतिथियों में राजमहंत जेपी कोसले, तरुण महावीर प्रसाद अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अनमोल गहले वाइस प्रेसिडेंट लैंको, वाय बालाकृष्णन सीनियर डीसीएम लैंको, नागेश्वर राव डीजीएम फाइनेंस, फटिकन कंवर पूर्व उप सरपंच, पीला बाबू ठाकुर, चंदन कंवर, संतोष दास महंत, आत्माराम पन्ना, रामायण रात्रे उपस्थित थे। कार्यक्रम में अध्यक्ष खोलबहरा रत्नाकर पताढ़ी धाम, उपाध्यक्ष जवाहर डहरिया, सचिव शत्रुघ्न कुर्रे, सुरेश महिलांगे, गेसराम मिरी, रामायण रात्रे, अनंत सहित अन्य उपस्थित थे।