कोरबा। कबीर आश्रम चैतमा में तीन दिवसीय संत समागम समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन सदगुरु कबीर के ग्रंथ, भजन, प्रवचन के साथ भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज के महासचिव की अगुवाई में किया गया। इस अवसर पर जिला के कार्यवाहक अध्यक्ष, समस्त पदाधिकारी, ब्लॉकों के अध्यक्षों, सोसायटी के पदाधिकारियों की उपस्थिति थे। कार्यक्रम में कबीर साहब की ज्ञान गंगा, ग्रंथ ,संत समागम, साधु-संतों, महंतो ,विद्वानों गायक मंडली- साध्वी बिसाहीन आदि के मुख से सदगुरु की ज्ञानवर्षा धारा, मानव समाज के अंदर अंधविश्वास ,रूढ़ीवादी, आडंबरों से दूर होकर प्रकाश, मानवता, एकता का संदेश दिया गया। कबीर ज्ञान का प्रचार-प्रसार गेवरा आश्रम के आचार्य मिट्ठू दास महंत के द्वारा सात्विक यज्ञ, चौका-आरती संपन्न किया गया। कार्यक्रम जिला महासचिव प्रताप दास महंत, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष दिलहरण दास, इतवार दास, रामदास, पारखमणि, महिपाल दास, मोहर दास, सीडी दीवान, पुजारी दास, लक्ष्मण दास, देवदास, संतोष दास, लखन दास, मदन दास, कल्याण दास आदि के सहयोग से संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *