अंतिम दिवस वालीबॉल व रस्साकसी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

आयोजन के प्रति महिला खिलाड़ियों एवं आमजनों में दिखा भारी उत्साह

कोरबा । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं जिला प्रशासन कोरबा के मार्गदर्शन में जिले में 06 से 08 मार्च तीन दिवसीय जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम बालको नगर किया गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिवस में वॉलीबॉल एवं रस्साकस्सी खेल का आयोजन वॉलीबॉल मैदान एसईसीएल में किया गया। जिसमें 16 टीम ने भाग लिया। इस आयोजन से गणमान्य नागरिक एवं महिला खिलाड़ियों में भारी उत्साह का माहौल रहा। वॉलीबॉल खेल के बालिका वर्ग में एसईसीएल A की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार द्वितीय स्थान एसईसीएल B टीम ने हासिल किया। रस्साकस्सी खेल में प्रथम स्थान इमली छापर कुसमुंडा एवं द्वितीय स्थान लोटस बालको ने हासिल किया। विजेता महिला खिलाड़ियों को जिला खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री दीनू पटेल ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक अनुप राय , महेश केवट, सावित्री जायसवाल, राजेश पांडे, देवेंद्र महतो, सनत कालेलकर, सुमित, व्यायाम शिक्षक, सम्मे लाल यादव, राम नारायण डडसेना, विवेकानंद गोपाल, रंजीता सिंह, शर्मिष्ठा शर्मा, प्रियंका चौहान, ममता मन्नेवार, गोपाल दास महंत, पुरुषोत्तम केवंट , प्रिया राजपूत एवं स्काउट गाइड का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *