कोरबा। नगर निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड 15 ढोढ़ीपारा क्षेत्र में आतंरिक नालियों की स्वच्छता कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने ढोढ़ीपारा बस्ती के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या जानी। बस्तीवासियों ने बताया कि बारिश के दिनों में नाली के पानी बस्तियों में घुसते हुए घरों में आ जाती है, इस समस्या के निदान हेतु लोगों ने अनुरोध किया। महापौर श्री प्रसाद ने साफ-सफाई का निरीक्षण करते हुए स्वच्छता से संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों पर कोताही न बरतने के कड़े निर्देश दिए, चूंकि आगे आने वाला समय बारिश का है अत: वर्षा ऋतु प्रारंभ होने से पूर्व सभी वार्डो की नालियों की साफ-सफाई दुरूस्त करने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए। वार्ड में प्रगतिरत कार्यो को गुणवत्तापूर्वक एवं समयसीमा अंतर्गत पूर्ण करने के निर्देश महापौर ने दिया। इस मौके पर मेयर इन काउंसिल सदस्य सपना चौहान, पार्षद धनसाय साहू, अवधेश सिंह, दीपक राठौर, सालू पनरिया, सावित्री राठौर, सत्यभामा राठौर, हेतराम राठौर, गिरवर राठौर, कावेरी राठौर, राजकुमारी राठौर, सरस्वती राठौर, अंजनी राठौर, सफेदबाई, रीता विश्वकर्मा, दीप नारायण, सीताराम, रामप्यारे साहू तथा नगर निगम कोरबा के अधिकारी-कर्मचारी व वार्डवासी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *