कोरबा। बालको के ठेका मजदूर के महज डेढ़ घंटे के लिए सूने छोड़े गए मकान में खिड़की के रास्ते घुसकर अज्ञात आरोपियों ने नगदी रकम पार कर दिया वहीं कीमती सामानों में तोड़-फोड़ कर लगभग 2 लाख रुपए की चपत लगाया है।
जानकारी के अनुसार बालको थाना अंतर्गत वार्ड 40 नेहरू नगर में निवासरत अमिन अंसारी बालको प्लांट में ठेका मजदूर है। वह 4 फरवरी को मजदूरी करने बालको प्लांट गया हुआ था इसी बीच पत्नी अफरीन खातून एवं छोटी बेटी सुफिया परवीन घर पर थे। रात्रि करीबन 6.30 बजे पत्नी एवं बेटी घर के दरवाजे में ताला बंद कर दूध लेने मार्केट गये थे और दूध लेकर 8 बजे जब वापस लौटे तब देखा कि घर के आंगन का गेट का ताला खुला हुआ है। गेट खोलकर अंदर प्रवेश किये तो देखे कि घर का पूरा सामान बिखरा था। टीवी एवं फ्रिज, ड्रेसिंग टेबल व अन्य सामान में तोड़-फोड़ होना पाया गया। आलमारी का दरवाजा टूटा हुआ मिला। आलमारी तोड़कर उसमें रखा नगदी रकम 30,000 रूपये चोरी कर लिया गया। घर के दूसरे कमरे को देखने पर पता चला कि रसोई घर की खिड़की खुली हुई थी। परिजनों के मुताबिक डेढ़ घंटे के भीतर अज्ञात चोर द्वारा रसोई घर की खिड़की को खोलकर भीतर प्रवेश कर चोरी व तोड़-फोड़ को अंजाम दिया। बहरहाल बालको पुलिस ने 30 हजार रुपए नगदी चोरी एवं तोड़-फोड़ के मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 380, 427, 457 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की है। पीड़ित के मुताबिक उसे लगभग 2 लाख रुपए का नुकसान अज्ञात आरोपियों के द्वारा पहुंचाया गया है।