कोरबा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा ग्राम डूमरडीह में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
प्राधिकरण की ओर से डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल हारून सईद ने ग्रामीणों को गिरफ्तारी के पूर्व अपने अधिकारों की जानकारी सहित आबकारी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अधिकतर अपराध शराब सेवन के कारण होता है। समाज से अपराध को दूर करने शराब सेवन ना करने की अपील की। प्राधिकरण की ओर से उपस्थित सहायक लीगल एड डिफेंस काउंसिल रश्मि पासवान ने बताया कि जो लोग गरीब तबके के हैं, प्राइवेट अधिवक्ता नहीं रख सकते तथा जो जेल में हैं, महिलाएं, दिव्यांग व्यक्तियों को उनके मामलों में नि:शुल्क सलाह व पैरवी प्राधिकरण के माध्यम से की जाती है। प्राधिकरण की ओर से उपस्थित पैरालेगल वालंटियर मोहम्मद आवेश कुरैशी ने मोटरयान अधिनियम व घरेलू हिंसा के विषय पर जानकारी दी। पैरालेगल वॉलिंटियर अहमद खान ने शिक्षा का अधिकार से संबंधित और नालसा की योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में लगभग 110 ग्रामीण उपस्थित होकर लाभान्वित हुए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *