0 तानाखार विधायक ने सीएम और खाद्य मंत्री को दिया धन्यवाद


कोरबा। पिछली सरकारों ने डुबान क्षेत्र और वन अधिकार पट्टा प्राप्त किसानों के द्वारा उत्पादित धान की सही कीमत नहीं दी। समर्थन मूल्य पर इनके धान नहीं खरीदे गए लेकिन भूपेश बघेल की सरकार ने इन किसानों के भी धान समर्थन मूल्य पर खरीदने के निर्देश जारी किए हैं। पाली-तानाखार के विधायक मोहित राम केरकेट्टा की पहल पर यह संभव हुआ है जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री एवं खाद्यमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। 
विधायक श्री केरकेट्टा ने इस संबंध में पत्र लिखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री अमरजीत भगत का ध्यानाकर्षण कराया था। इस पर संज्ञान लेते हुए खाद्य मंत्रालय की ओर से खरीफ-विपणन वर्ष 2022-23 में किसान पंजीयन के संबंध में निर्देशित किया गया है। कहा गया है कि समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी हेतु पंजीयन कार्य किसान पोर्टल के माध्यम से 31 अक्टूबर 2022 तक किया जाना था किन्तु जिलों से उक्त अवधि के पश्चात भी पंजीयन से छूटे किसान, नवीन किसान पंजीयन, पंजीयन में शून्य रकबा या कम होना, खरीदी केंद्रों से छूटे हुए गांवों की मैपिंग या ग्रामों का खरीदी केंद्र परिवर्तन, वन अधिकार पट्टा, डुबान एरिया से संबंधित पंजीयन आदि प्रकार की समस्या के निराकरण हेतु जिले एवं एनआईसी को अनुमति प्रदान की गई है। निर्देशित किया गया है कि उक्त समस्त कार्य 21 नवंबर 2022 तक पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
0 इन डुबान गांवों के किसानों में हर्ष 
जिले के पाली-तानाखार विधानसभा अंतर्गत संजय गांधी खारंग जलाशय के डुबान से प्रभावित ग्राम चेपा, बक्साही, खैरा, पोड़ी, पोलमी, धांवा, दमामी, रोहिनाडीह, शिवपुर, सिरली, निरधी, परसदा व बापापुती के किसानों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदे जाने से हर्ष व्याप्त है। इससे पहले वन पट्टा और डुबान क्षेत्र के धान समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदे जा रहे थे। इन किसानों ने भी मुख्यमंत्री एवं खाद्य मंत्री के प्रति धन्यवाद प्रेषित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *