कोरबा। शहर के एक ट्रांसपोर्टर और उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी देने और हत्या करने के लिए सुपारी मिलने की बात कह कर फोन पर धमकाने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी ने बताया कि 18 फरवरी को कोतवाली में इतवारी बाजार निवासी ट्रांसपोर्टर कृपाल सिंह ने एक मोबाइल नंबर से फोन आने और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराया था। उसके पुत्र गुरमित सिंह को मारने के लिए सुपारी मिलने की बात कही और पैसा देने पर नहीं मारेंगे कहा गया। इस धमकी की रिपोर्ट पर कोतवाली में धारा 386, 507 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में विवेचना शुरू की गई। साइबर सेल की मदद से कथित फोनकर्ता का लोकेशन बिहार में पता चलने पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रूपक शर्मा तथा सायबर सेल प्रभारी सनत सोनवानी के निर्देश पर पुलिस की एक टीम बिहार भेजी गई। टीम द्वारा आरोपियों राजकुमार उर्फ सोनू पिता प्रमोद कुमार पासवान 20 वर्ष निवासी ग्राम नवाहीड थाना अकोली गोला, रोहतास व धीरज कुमार पिता भिखारी कुमार साहू 19 वर्ष निवासी ग्राम नवाहीड थाना अकोली गोला, जिला रोहतास को उनके बिहार से गिरफ्तार कर कोरबा लाया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा अपना गुनाह स्वीकार करने तथा विरुद्ध में पर्याप्त सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया। उपरोक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक टंकेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक चक्रधर राठौर, आरक्षक अरुण तिर्की, राकेश खूंटे, रवि चौबे की अहम भूमिका रही।