कोरबा। खुद और अपने परिजनों के बीमार रहने पर भाभी द्वारा जादू-टोना करने के शक में देवर ने वृद्धा भाभी को तालाब के पानी में डुबाकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है। उसके पास से फरसा भी बरामद हुआ है।
यह मामला पाली थाना अंतर्गत चैतमा पुलिस सहायता केंद्र के ग्राम पंचायत पटपरा के डुग्गूपारा का है। यहां के रहने वाले चंद्रभवन पिता रायसिंह कंवर 41 वर्ष ने 12 मार्च को चैतमा चौकी पहुंचकर सूचना दिया कि उसकी मां चंदकुंवर पति राय सिंह कंवर की लाश तालाब में मिली है और डूबने से उसकी मौत हो गई है। मृतका रोज बकरी चराने गरनिहामुड़ा तालाब की तरफ जाती थी और 11 मार्च को भी बकरी चराने गयी थी व रात्रि 7 बजे तक घर वापस नहीं आई। उसे खोजने के लिए तालाब की तरफ गए तो उसकी लाश नजर आई। इस सूचना पर चैतमा पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी एएसआई सुरेश कुमार जोगी ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया। पंचनामा कार्रवाई बाद शव को तालाब से बाहर निकलवाया गया जो असामान्य परिस्थितियों में मिला। पुलिस अधीक्षक उदयकिरण को हालातों से अवगत कराते हुए उनके तथा अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रारंभिक जांच शुरू की गई।
विवेचना के दौरान लोगों से ज्ञात हुआ कि होली के दूसरे दिन 9 मार्च को मृतका का देवर कैलाश सिंह पिता धन सिंह कंवर 45 साल फरसा लेकर भाभी को मारने के लिए खोज रहा था और ग्रामीणों से उसके बारे में पूछ रहा था। करीब 1 साल पहले भी देवर कैलाश ने भाभी से मारपीट किया था और जादू-टोना करने का शक करता है। पुलिस ने कैलाश को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो अपराध कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसने 11 मार्च का मौका देखकर भाभी को जबरन तालाब के पानी में डुबाकर मार डाला। आरोपी के कब्जे से एक फरसा भी बरामद किया गया। धारा 302,201 भादवि तथा 4,5 टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम व 25 आर्म्स एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया। इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी पाली निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, चैतमा पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी सुरेश कुमार जोगी, प्रधान आरक्षक प्रकाश रजक, विनोद खलखो, आरक्षक रामशंकर भैना, प्रवचन कंवर, निरंजन कंवर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *