कोरबा। भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की जिला कार्यसमिति बैठक संपन्न हुई। बैठक में 15 मार्च को मोर आवास – मोर अधिकार के संदर्भ में विधानसभा घेराव एवं 17 मार्च को बूथ सशक्तिकरण अभियान में प्रकोष्ठ की भूमिका एवं रूपरेखा पर चर्चा की गई।
जिला संयोजक सतीश झा ने स्वागत उद्बोधन एवं प्रस्तावना में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के द्वारा प्रायोजित होने वाले आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत किया। डॉ. राजीव सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर जमीनी स्तर पर केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का आवाहन किया। लखन लाल देवांगन ने कहा कि आज केंद्र की मोदी सरकार विभिन्न जन हितैषी योजनाओं को लागू कर रही है जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग को इसका लाभ हो रहा है परंतु छत्तीसगढ़ सरकार ने गरीब परिवारों के हक को छीन लिया है। मोदी सरकार ने जल आवर्धन योजना के लिए पुन: करोड़ों रुपए कोरबा जिला भेजा है। यह हम सबका दायित्व है कि भेजी गई राशि जन कल्याण में काम आए एवं जरूरतमंदों की जरूरत पूरी हो।
मनोज पाराशर, नवीन पटेल ने कहा कि राजस्व मंत्री के द्वारा अनेक प्रकार के घोटाले किए जा रहे हैं एवं भू माफिया के रूप में कार्य किया जा रहा है। कोरबा जिला की जनता रोड के लिए त्राहिमाम कर रही है, हर तरफ धूल एवं गड्ढों से भरा पड़ा है।
बैठक का संचालन जिला सहसंयोजक अश्वनी साहू ने किया। कमल सिंह, ललेश दुबे, रूपेश डिक्सेना, ललन सिंह, परिमल यादव, प्रदीप मिश्रा, सुनील चौहान, किशोर राव, रमेश कुमार साहू, नारायण महंत (पार्षद), कृपाल सिंह कंवर, राधेश्याम सिंह, वीरेंद्र पंडित, चंद्रेश तिवारी, भगवती प्रसाद सोनी, श्रीमती इंदू सिंह, चंदन मजूमदार, गिरीश नामदेव, रिपु जायसवाल, तुलबीर सिंह, मृत्युंजय चौबे एवं सौरभ कुर्रे की भी उपस्थिति रही।