कोरबा। जिले के कटघोरा में स्टेडियम ग्राउंड हाईस्कूल परिसर में प्रख्यात कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के द्वारा श्रीमद भागवत कथा का श्रवण कराया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर आयोजित हो रहे भागवत कथा के द्वितीय दिवस की शुरुआत विश्व शांति के लिए प्रार्थना के साथ की गई। इसके बाद महाराज ने भक्तों को जब होव सच्चा प्यार क्यों न मिले कन्हैया भजन का श्रवण कराया।
कथा को आगे बढ़ाते हुए देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि भगवान मिलेंगे कि नहीं मिलेंगे, मन में विश्वास एक चीज का रखो अगर तुम्हारे दिल में प्रेम सच्चा है तो भगवान का वचन भी सच्चा होगा। भगवान का वचन है कि जिस भाव से तुम मुझे याद करते हो उसी भाव से मैेंं तुम्हारा स्मरण करूँगा। इसका प्रमाण है कि रावण और कंस को शत्रु के रूप में मिले भगवान, ध्रुव, प्रह्लाद को स्वामी के रूप में मिले। आप भी जिस भाव से भगवान् की भक्ति करोगे उसी भाव से भगवान आपको मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हमें जिस चीज का मोल पता न हो, उसे हम हल्के में ले लेते हैं और जिसका हमें मोल पता हो उसकी हम वैल्यू समझते हैं। मनुष्य को कभी भी किसी के भी घर खाली हाथ नहीं जाना चाहिए। शास्त्रों में किसी के घर खाली हाथ जाना अपशगुन बताया गया है। व्यक्ति को अपने घर भी कभी खाली हाथ नहीं जाना चाहिए। भागवत का महत्व बताते हुए कहा कि जिनके करोड़ों जन्मों के सत्कर्म इक_ा हो जाते हैं उन्हीं को भागवत सुनने का फल प्राप्त होता है। 84 लाख योनियों में से मनुष्य ही ऐसा है जो भगवान के धाम पहुंच सकता है। इसलिए मनुष्य योनि भगवान को प्रिय है क्योंकि आत्मा को परमात्मा तक पहुंचाने का कार्य मनुष्य योनि में ही हो सकता है। कथा सुनने के लिए कटघोरा सहित आसपास के उप नगरीय तथा ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।