कोरबा। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान, कोरबा में आज प्रसिद्ध कवि सुब्रमण्यम भारती के जन्मजयंती के अवसर पर भारतीय भाषा उत्सव मनाया गया। परियोजना अधिकारी सावित्री जेना ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय भाषा को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को सभी भाषा सीखने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस दौरान जेएसएस के हितग्राहियों के बीच निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीमति तृश्या मोहंती, श्रीमति लक्ष्मी चटर्जी, श्रीमति विजयलक्ष्मी महंत, श्रीमति सुनीता राठौर, उमेश, किशोर महंत, नरेंद्र साहू, संजय बरेठ, श्रीमति अनीता चौहान सहित बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।