कोरबा। बांकीमोंगरा पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खेत में सार्वजनिक तौर पर खेले जा रहे जुआ के दो अलग-अलग फड़ पर दबिश दी। पुलिस की छापामार कार्रवाई से जुआड़ियों में हड़कंप मची रही। कुल 11 लोगों पर अपराध दर्ज किया गया है जिनमें एक आरोपी राजस्व विभाग का पटवारी बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बांकीमोंगरा थाना में पदस्थ एएसआई कृपाशंकर दुबे ने स्टाफ के साथ ग्राम गजरा में एक खेत में चल रहे जुआ पर दबिश दी। यहां पुलिस को देख कुछ जुआरी भाग निकले जबकि कुछ पकड़ में आए। पकड़े गये जुआड़ियों में ब्रजेश सूर्यवंशी पिता भागवत प्रसाद 29 वर्ष निवासी एलसीएच/02 कटईनार, जितेन्द्र कुमार पाटले पिता लच्छन म.नं 232 कटईनार, हेमंत कुमार साहू पिता स्व. संतोष मोंगरा बस्ती, दिलीप कुमार सतनामी पिता मालिकराम बनवारी साइड, विनय सिंह पिता जगेश्वर प्रसाद साहू जंगल साईड के पास से कुल 8930 रुपए नगद एवं 52 पत्ती ताश, मोटरसायकल क्रमांक-सीजी 11एपी5829 को जप्त किया गया। इसी तरह गजरा में ही एक अन्य फड़ से रामलाल पटेल पिता प्रीतम लाल शांतिनगर उड़िया मोहल्ला, जीतू कुमार पिता लखनसिंह लोहार निवासी पुराना थाना के बगल, राजेश कुमार सिंह पिता सुदामा सिंह राजपूत मनोरंजन मंदिर के पास, विजय कुमार सतनामी पिता स्व. अजीत राम शांतिनगर, शंभू गौड़ा पिता सोमनाथ बांकी कालोनी, सदन धीवर पिता जेठूराम कुदरीपारा के पास से कुल 11 हजार 270 रुपए, ताश एवं मोटरसायकल क्रमांक-सीजी 12 बीएच 7275 को जप्त किया गया है। दोनों मामलों में सभी आरोपियों के विरुद्ध छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम वर्ष-2022 की धारा 3 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।