कोरबा। रेलवे फाटक के पास जाम होने के कारण किनारे खड़ी की गई ट्रेलर की सनसनीखेज चोरी कर ली गई। जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर निवासी दीपक कुमार राम पिता रामअवतार 23 वर्ष पेशे से ट्रांसपोर्टर है। उसके पास ट्रेलर क्रमांक सीजी-10सी-8368 है जो गेवरा-कुसमुंडा खदान से कोयला परिवहन में लगी हुई है। 2 फरवरी को रात 10-11 बजे भु_ा चौक कुसमुंडा रेलवे फाटक में जाम होने के कारण चालक लक्ष्मण ट्रेलर को वहीं सड़क किनारे खड़ी कर चला गया। दूसरे दिन सुबह मौके पर चालक पहुंचा तो ट्रेलर वहां से गायब था। ट्रेलर का जीपीएस बगल में फेंकाया हुआ मिला। चालक लक्ष्मण ने इसके बारे में मालिक दीपक कुमार तो तुरंत अवगत कराया। अपने स्तर पर खोजबीन करने के बाद जीपीएस फेंक कर ट्रेलर की चोरी के मामले में कुसमुंडा थाना में रिपोर्ट दीपक कुमार द्वारा दर्ज कराई गई। पुलिस ने धारा 379 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर पतासाजी प्रारंभ की है। गौरतलब है कि कई ट्रांसपोर्टरों के द्वारा गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर और अपने वाहन के आने-जाने की पल-पल जानकारी लेने के लिए वाहनों में ट्रैकिंग सिस्टम जीपीएस लगवाया गया है। इसके जरिए वाहन की निगरानी भी होती रहती है। माना जा रहा है कि ट्रेलर का चोर इस तकनीकी के बारे में जानकार है जिसने चोरी के दौरान जीपीएस को निकाल फेंका ताकि उसका लोकेशन ट्रेस न हो सके।