11वीं राज्य स्तरीय किकबाक्सिंग स्पर्धा आयोजित



कोरबा। छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के मार्गदर्शन व कोरबा जिला किकबाक्सिंग एसोसिएशन एवं सी एम ए किकबॉक्सिंग एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में 7 से 15 वर्ष के बालक बालिकाओं की चिल्ड्रन एवं कैडेट वर्ग की जिला स्तरीय किकबाक्सिंग स्पर्धा का आयोजन संपन्न हुआ। 
सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीति तारकेश मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 200 बालक-बालिका किकबाक्सिंग खिलाडिय़ों एवं ऑफिसियल ने हिस्सा लिया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कोरबा जिले ने 37 स्वर्ण, 3 रजत  एवं 4 कांस्य सहित कुल 44 पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। चयनित किक बॉक्सर पुणे में 25 से 26 मई तक आयोजित वाको इंडिया राष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता में राज्य की टीम की ओर से भाग लेंगे। 
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, विशिष्ट अतिथि डी सुरेश क्रिस्टोफर, उपाध्यक्ष गुलशन अरोरा, जिला फेंसिंग संघ के उपाध्यक्ष अंकित वर्मा, राहुल मोदी उपस्थित रहे। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि सुमित उपाध्याय प्रदेश मंत्री क्रीड़ा भारती, अति विशिष्ट अतिथि संजय शर्मा प्रथम हनुमान पुरस्कार अवॉर्डी छग, अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक बॉडी बिल्डिंग एवं प्रदेश अध्यक्ष क्रीड़ा भारती छग प्रांत ने सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए मेडल एवं  प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया। 
मुख्य अतिथि सुमित उपाध्याय ने कहा कि खेल से व्यक्तित्व और समाज का विकास होता है, साथ ही राष्ट निर्माण में भी खेलो की अहम भूमिका होती है। उन्होंने खिलाडिय़ों को सतत अभ्यास करते रहने हेतु प्रेरित किया।  प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल तथा वरिष्ठ खिलाड़ी प्रभात साहू ,मनीष बाग ,अशोक साहू, जुनैद आलम,पूजा पांडेय, मयंक डडसेना, सरवर इक्का, लोकिता चौहान, ममता सिंह ,शुभम यादव, शुभम दास, रमेश साहू, सूरज साहू, अंकुश लाल यादव, निलेश देवांगन, हिमांशु बर्मन, मनीष वर्मा, अभिषेक देवांगन , दीपक यादव, हिमांशु यादव ,सोमेश साहू  तथा नमो सिंह, पुष्पराज साहू, विकास साहू, जगदीश यादव, रजत गोयल, विक्रम यादव का योगदान रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed