कोरबा। जिले के होनहार खिलाडिय़ों के मेहनत और कोरबा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के परस्पर सहयोग और मार्ग दर्शन की बदौलत इस वर्ष कई खिलाडिय़ों ने राज्य की टीम और प्रैक्टिस कैंप में स्थान बनाकर जिले का नाम रौशन किया है।
जिले के तेज गेंदबाज और पूर्व में भी रणजी स्क्वायड में रह चुके खरमोरा निवासी सत्यम दुबे का इस वर्ष पुन: रणजी कैंप के लिए चयन हुआ है, वहीं इस सीजन सत्यम का प्रदेश की टीम से टेस्ट मैच में डेब्यू की संभावना भी प्रबल है।ं निहारिका क्षेत्र में रहने वाले सुधांशु तिवारी ने प्रदेश की अंडर 23 की टीम में स्थान बनाया। महज 19 वर्ष की आयु में सर्वमंगला बरमपुर निवासी जयंत केवर्त जो छत्तीसगढ़ अंडर 19 टीम का नेतृत्व कर चुके हैं, इस वर्ष प्रदेश की अंडर 23 टीम में चयन होने से काफी उत्साहित है।प्रदेश की अंडर 16 की टीम में गेवरा के अनुज शर्मा का चयन हुआ है। इस वर्ष महिला वर्ग में 16 वर्षीय दर्री के राजीव नगर में रहने वाली सिलमणि कंडूला की तेज गेंदबाजी और शानदार बॉलिंग ऐक्शन से चयन राज्य की टीम हेतु हुआ है। कोरबा निवासी प्रभसिमरन कौर का अंडर 23 की टीम में चयन हुआ है। अंडर 16 ग्रुप में कोरबा की टीम विजेता रही साथ ही प्लेट कंबाइंड में जिले के 3 खिलाड़ी शामिल रहे। अंडर 14 ग्रुप में भी प्लेट कंबाइंड में 4 खिलाडिय़ों ने अपनी जगह बनाई। केडीसीए के कार्यकारी सचिव जीत सिंह ने आगामी 2 वर्षो के भीतर जिले के 3 मैदानों में बेहतर टर्फ विकेट निर्माण की बात कही है,जिसका लाभ सीधे खिलाडिय़ों को प्राप्त हो। केडीसीए के पदाधिकारी जीत सिंह,जगदीश सोनी, रंजन आर्या, बीबी साहू, सीएल यादव, शैलेश गोयल, चयनकर्ता करतार सिंह कपूर, मो. वसीम, मनोहर शर्मा, नरेंद्र गजभाइये, रतन भारिया,अनिल प्रजापति व अजय राय ने चयनित खिलाडिय़ों के बेहतर भविष्य की कामना की है।