जीत-हार की चिंता किए बिना सतत् खेलते रहें : गुलशन
कोरबा। छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के मार्गदर्शन में कोरबा जिला किकबाक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में 7 से 15 वर्ष के बालक बालिकाओं की चिल्ड्रन एवं कैडेट वर्ग की जिला स्तरीय किकबाक्सिंग स्पर्धा र्धा का आयोजन सी एम ए किकबाक्सिंग एकेडमी कोरबा में संपन्न हुआ। छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष एवं एकेडमी के संस्थापक तारकेश मिश्रा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में जिले के लगभग 40 बालक बालिका किकबाक्सिंग खिलाडिय़ों ने अलग अलग वजन वर्ग के अंर्तगत प्वाइंट फाइटिंग,लाइट कांटेक्ट एवं किक लाइट के इवेंट्स में हिस्सा लिया। उक्त प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गुलशन अरोरा ने सभी चयनित खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए प्रमाण पत्र वितरित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में खिलाडिय़ों को जीत हार की चिंता किए बगैर सदैव खेलते रहने के लिए प्रेरित किया।
चयनित सभी खिलाडिय़ों को छग किकबाक्सिंग संघ के अध्यक्ष छगन लाल मुंदड़ा, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, छग किकबाक्सिंग संघ के सचिव आकाश गुरुदीवान, सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीति मिश्रा, क्रीड़ा भारती के जिला प्रमुख बलराम विश्वकर्मा, विकास नामदेव, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रेहाना फातिमा, प्रतिभा राय, राष्ट्रीय खिलाड़ी हिमांशु यादव, जगदीश यादव, शानू मेहराज, सोमेश साहू, तुषार सिंह ने शुभकामनाएं दी है।