जशपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) : राज्य में बढ़ते दुष्कर्म के मामले पर जूदेव परिवार आक्रामक मुद्रा में दिखाई दे रही है, एक ओर जहाँ हाथरस की आंच अब तक ठंडी नहीं हुई,वही दुष्कर्म जैसे घिनौने अपराध की बढ़ती तादात समुचे राज्य के लिए चिंता का विषय है, बहरहाल कांग्रेस के मंत्री ने दुष्कर्म को छोटी घटना कह कर आग मे घी डालने जैसा काम किया!जिला जशपुर,चौकी सोनक्वारी मे दुष्कर्म कर सात महीने से गर्भवती आदिवासी महिला की हत्या का मामला सामने आया है।

आज पीड़ित परिवार से श्री प्रबल प्रताप जूदेव एवम सांसद गोमती साय ने भेंट कर संवेदना प्रकट की। उक्त घटना पर भाजपा प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जुदेव ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार असंवेदनशील हो चुकी है। जशपुर की बेटी और विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा समाज की बेटी की हत्या कर उसे आत्महत्या का रंग दे रहे हैं।

यह अत्याचार हम किसी भी हालात में बर्दास्त नही करेंगे और अपराधियों को सजा दिला कर रहेंगे। श्री जूदेव ने आगे कहा कि राज्य में अराजकता व्याप्त है कानून व्यवस्था में किसी भी प्रकार का नियंत्रण नहीं, आए दिन दुष्कर्म के मामले हत्या, लूट, फिरौती जंगल राज की ओर ले जा रही है!
जनता का विश्वास इस सरकार से उठ गया है,कांग्रेस सरकार का 21महीने का कार्यकाल पूरी तरह से विफल रहा!
श्री जुदेव ने माता बहनो की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में नारी सुरक्षित नहीं, मुख्यमंत्री को जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए!


लोकसभा सासंद श्रीमती गोमती साय ने भी जशपुर की इस घिनौने घटना पर संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा कि जशपुर की जिस बेटी की हत्या को आत्महत्या का रंग दे रहे हैं यह कांग्रेस का आदिवासियो पर घोर अत्याचार का उदाहरण है। श्रीमती साय ने कहा कि कांग्रेस अपने निज स्वार्थ के लिए जनता के भावनाओ से खेल रहे हैं व अपने सबसे निम्न स्तर पर है और कानून व्यवस्था भी गर्त में है। श्री प्रबल जूदेव एवम श्रीमती गोमती साय ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया और संसद से सड़क तक की लड़ाई लड़ने की बात कही!


श्री जूदेव ने कहा कि कोरवा समाज से जूदेव परिवार का पारिवारिक व आत्मीय सम्बन्ध रहा है।और उन पर किसी भी प्रकार का अत्याचार बर्दास्त नही किया जाएगा। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने अंतिम तक लड़ाई लड़ेंगे। उनके साथ कृष्णा राय जशपुर जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत अभिषेक मिश्रा राजा सोनी श्याम भगत सतीश राम गोविंद राम भगत सहित पहुँचे यह जानकारी धनन्जय गोस्वामी ने मीडिया दी!

साकेत वर्मा की रिपोर्ट…!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed