श्रीनगर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार को मुठभेड़ होने की खबर है. पुलिस ने यह जानकारी दी. सीआरपीएफ के सूत्रों का कहना है कि मुठभेड़ में शामिल एक आतंकी विदेशी है, जबकि दूसरा स्थानीय है.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सोमवार तड़के शहर के ओल्ड बरजुल्ला इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था.
उन्होंने कहा कि सुबह करीब पौने आठ बजे जब तलाशी अभियान चल रहा था तभी आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी.
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई.
अधिकारी ने कहा कि शुरुआती गोलीबारी के बाद करीब आधे घंटे तक शांति छाई रही और उसके बाद गोलीबारी फिर शुरू हुई. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ अभी जारी है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.
गौरतलब है कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा जिलों में सुरक्षा बलों ने शनिवार को दो अलग-अलग मुठभेड़ में एक शीर्ष कमांडर समेत जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादियों को मार गिराया था. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को गिरफ्तार भी किया.