कोरबा। राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर केंद्र सरकार की मजदूर, किसान और आम जन विरोधी नीतियों के खिलाफ तथा भाजपा के केंद्रीय नेता अजय प्रसाद टेनी को गिरफ्तार कर पद से बर्खास्त करने की मांग पर संयुक्त प्रदर्शन किया गया। मजदूरों का शोषण बंद करने, किसानों पर आंदोलन के समय दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग पर राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन एटक, इंटक, एचएमएस, सीटू ने संयुक्त रूप से परसाभांठा आजाद चौक में एक दिवसीय धरना देकर काला दिवस मनाया।
अन्य मांगों चार श्रम संहिता बिल को रद्द करने, न्यूनतम मजदूरी 26000 करने, किसानों से हुए समझौतो को लागू करने, किसानों के अनाजों का समर्थन मूल्य तय करने, मनरेगा के मजदूरों को 600 प्रतिदिन के हिसाब से 200 दिन का काम लेने, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों और कंपनियों का निजीकरण करना बंद करने आदि पर भी धरना प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर एटक से एस के सिंह, सुनील सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, धर्मेंद्र सिंह, मुकेश यादव, मनोज प्रजापति, महताब खान, दिलीप शर्मा, देवेंद्र सिंह, ठाकुर ,मनीष नाग, इंटक से जयप्रकाश यादव, रमेश जांगिड़, विमलेश साहू, मनोज अनंत, संदीप सिंह चंदेल जटवार, सीटू से एस एन बनर्जी, आरडी चंद्रा, अमित गुप्ता ,संजय अग्रवाल ,नागराज, लोकेश, एचएसएस से प्रजापति आदि काला दिवस में उपस्थित हुए।