कोरबा। जनपद पंचायत कोरबा की उपाध्यक्ष श्रीमती कौशल्या वैष्णव निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 22 उरगा के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव सूचना हेतु आवेदन कलेक्टर को सौंपा गया है। इस अविश्वास प्रस्ताव में 24 में से 23 जनपद सदस्यों ने अपने हस्ताक्षर किए हैं। जनपद सदस्यों का आरोप है कि उपाध्यक्ष जनपद क्षेत्र के विकास कार्यों के प्रति गंभीर नहीं हंै। इनके द्वारा पंचायत में जांच कराकर शासकीय राशि का गबन करने का आरोप लगाकर जेल भेजने की धमकी दी जाती है, जिसकी शिकायत सरपंच संघ के द्वारा कलेक्टर,पुलिस अधिक्षक व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को किया जा चुका है। उपाध्यक्ष अपने जनपद सदस्यों का विश्वास खो चुकी हैं। आरोप है कि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जनपद सदस्यों के साथ सही व्यवहार नहीं करती हंै। उनका पुत्र आशुतोष वैष्णव उपाध्यक्ष की अनुपस्थिति में उपाध्यक्ष का कमरा खोलकर देर रात तक बैठता है। जनपद के बाबू से अवैध वसूली का मांग करता है। पैसा नहीं देने पर गाली देता है जिससे कर्मचारी दहशत में हंै।